दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोर्ट ने पत्नी को गुजारा भत्ता देने का दिया आदेश, 20 बंडल लेकर अदालत पहुंचा शख्स और फिर... - TAMIL NADU

कोयंबटूर में एक शख्स 8000 रुपये की कीमत के 2 और 1 रुपये के सिक्के लेकर अंतरिम गुजारा भत्ता राशि देने आया.

सिक्के
सिक्के (फाइल फोटो)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : 12 hours ago

चेन्नई: हम अक्सर सुनते हैं कि लोग अक्सर बाइक या कार खरीदने के लिए सिक्के लेकर शोरूम पहुंचते हैं, लेकिन क्या आपने सुना है कि कोई शख्स फैमिली कोर्ट में अपनी पत्नी को गुजारा भत्ता देने के लिए सिक्के लेकर पहुंचा.

बता दें कि तमिलनाडु के कोयंबटूर से ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति शहर के एडिशनल फैमिली कोर्ट में 8000 रुपये की कीमत के 2 और 1 रुपये के सिक्कों लेकर अंतरिम गुजारा भत्ता राशि देने आया .

भरण-पोषण पत्नी को 2 लाख रुपये देने का आदेश
टाइम्स ऑफ इंडियाकी रिपोर्ट के मुताबिक 37 साल के एक टैक्सी ड्राइवर को अदालत ने अपनी पत्नी को अंतरिम भरण-पोषण राशि के रूप में दो लाख रुपये देने को कहा था. यह शख्स 2 रुपये और 1 रुपये के सिक्कों के 20 बंडल लेकर अतिरिक्त पारिवारिक अदालत में गया.

नोटों में राशि जमा करने का निर्देश
रिपोर्ट के अनुसार जब उसने भत्ते के लिए 80,000 रुपये सिक्के जमा किए, तो जज ने व्यक्ति को नोटों में राशि जमा करने का निर्देश दिया. अगले दिन यानी गुरुवार को उसने सिक्कों को करेंसी नोटों से बदल दिया और निर्देशानुसार अदालत में जमा कर दिया. इसके बाद अदालत ने उन्हें शेष 1.2 लाख रुपये जल्द ही चुकाने का निर्देश दिया.

पत्नी ने दाखिल की थी तलाक की अर्जी
जानकारी के मुताबिक पिछले साल उसकी पत्नी ने तलाक की अर्जी दाखिल की थी. वडावल्ली के रहने वाले वे एक कॉल टैक्सी के मालिक और ड्राइवर हैं और उनकी बहन अमेरिका में रहती है. बुधवार को वे अपनी कार से कोर्ट परिसर में आए और सिक्कों के 20 बंडल उतारे और कोर्ट में चले गए.

यह भी पढ़ें- कोहरे के चलते थमी ट्रेनों की रफ्तार, देरी से चल रही हैं 13 रेलगाड़ियां, देखें पूरी लिस्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details