उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

एक्स पर अखिलेश यादव को पछाड़ सीएम योगी बने देश के सीएम नंबर वन, अब हो गए इतने फॉलोवर - cm yogi adityanath followers

सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर अखिलेश यादव को पछाड़ सीएम योगी देश के सीएम नंबर वन बन गए हैं. चलिए जानते हैं कि अब उनके कितने फॉलोवर हो गए हैं.

Etv bharat
Etv bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 4, 2024, 11:41 AM IST

Updated : Feb 5, 2024, 11:02 AM IST

लखनऊ: पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की लोकप्रियता दिन पर दिन बहुत तेजी से बढ़ रही है. अब से करीब डेढ़ साल पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X तत्कालीन ट्विटर पर दोनों नेताओं के 14-14 मिलियन फॉलोअर थे. लंबे समय तक दोनों के फॉलोअर्स में कोई अंतर नहीं था मगर पिछले कुछ समय से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की लोकप्रियता इतनी बढ़ी है कि वह देश भर के मुख्यमंत्री में नंबर वन पर आ गए हैं और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर उनके फॉलोअर की संख्या 27.4 मिलियन तक पहुंच गई है जबकि अखिलेश यादव के फॉलोअर की संख्या 19 मिलियन के करीब है.

सीएम योगी के फॉलोवर का आंकड़ा 27.4 मिलियन पर पहुंचा.

सोशल मीडिया पर सीएम योगी आदित्यनाथ की लोकप्रियता ने एक नया मुकाम हासिल कर लिया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर सबसे लोकप्रिय राजनेताओं में शुमार सीएम योगी अब फॉलोअर्स के मामले में देश के सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री बन गए हैं। सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर सीएम योगी के पर्सनल अकाउंट @myogiadityanath के कुल 2.74 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स हो गए हैं. इसके साथ ही उन्होंने एक्स पर फॉलोअर्स के मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (2.73 करोड़) को पीछे छोड़ दिया है. इसके साथ ही सीएम योगी एक्स पर पीएम मोदी और अमित शाह के बाद तीसरे सबसे लोकप्रिय राजनेता बन गए हैं. एक्स पर पीएम मोदी के 9.51 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स हैं तो अमित शाह के 3.44 करोड़ फॉलोअर्स हैं.मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सोशल मीडिया पहुंच राहुल गांधी और अखिलेश यादव जैसी प्रमुख राजनैतिक हस्तियों से कहीं अधिक है, जिनके एक्स पर क्रमशः 24.8 मिलियन और 19.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं. अपने निजी एक्स अकाउंट के अलावा, योगी आदित्यनाथ का निजी कार्यालय अकाउंट @myogioffice भी काफी ध्यान आकर्षित करता है, जिसके फॉलोअर्स की संख्या 10 मिलियन से अधिक है. जनवरी 2019 में शुरू हुआ यह अकाउंट देश का सबसे बड़ा इंडिविजुअल ऑफिस अकाउंट बन गया है.

Last Updated : Feb 5, 2024, 11:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details