रायपुर: नारायणपुर और दंतेवाड़ा के बॉर्डर इलाके अबूझमाड़ में फोर्स ने नक्सलियों पर करारा प्रहार किया है. इस एनकाउंटर में कुल 36 नक्सलियों के मारे जाने की खबर आई है. फोर्स ने 28 नक्सलियों के शव को बरामद किया है. इसके साथ ही सुरक्षाबलों ने भारी संख्या में हथियार और गोलाबारूद बरामद किया है. नक्सल ऑपरेशन को लेकर सीएम विष्णुदेव साय ने अपने आवास पर आपात बैठक बुलाई है. इस मीटिंग में सीएम साय के साथ गृह मंत्री विजय शर्मा और डीजीपी अशोक जुनेजा मौजूद हैं.
बस्तर दौरे से लौटने के बाद बुलाई आपात बैठक: सीएम साय शुक्रवार को बस्तर के दौरे पर थे. यहां उन्होंने दंतेवाड़ा और बीजापुर का दौरा किया. जब सीएम दंतेवाड़ा में थे उसी समय नारायणपुर और दंतेवाड़ा के बार्डर पर नक्सल एनकाउंटर की शुरुआत हुई. शाम को खबर आई की नारायणपुर में फोर्स ने सात नक्सलियों को मार गिराया है. धीरे धीरे यह आंकड़ा बढ़ता गया. उसके बाद 36 नक्सलियों के मारे जाने की खबर आई . 28 नक्सलियों के शव बरामद किए गए. बस्तर से लौटते ही सीएम साय ने तुरंत आपात बैठक बुलाई और गृह मंत्री के साथ साथ छत्तीसगढ़ के डीजीपी के साथ चर्चा की है. इस मीटिंग में आला पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे.
सीएम साय ने बुलाई आपात बैठक (ETV BHARAT)
अबूझमाड़ में नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन में अब तक 28 नक्सली मारे गए हैं. कई माओवादियों के मारे जाने की बात भी सामने आ रही है.कई हथियार मिले हैं. यह अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन रहा. हम जवानों के साहस को नमन करते हैं. हमारी डबल इंजन की सरकार काम कर रही है. नक्सलवाद अपनी अंतिम सांसें गिन रहा है. मैं आप बीजापुर दंतेवाड़ा के दौरे पर था. हमने बीजापुर में नक्सल पीड़ित लोगों से मुलाकात की है. अब उनको नक्सलवाद के खिलाफ जंग में मिल रही सफलता को लेकर विश्वास जाग रहा है. बहुत जल्द छत्तीसगढ़ में शांति स्थापित होने जा रहा है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह नक्सलवाद को लेकर दो बार छत्तीसगढ़ का दौरा कर चुके हैं. उनका संकल्प है कि मार्च 2026 तक पूरे देश से नक्सलवाद समाप्त हो जाए. उनके सोच के अनरूप भी हमारे जवान छत्तीसगढ़ में नक्सल ऑपरेशन कर रहे हैं: विष्णुदेव साय, सीएम, छत्तीसगढ़
नक्सल ऑपरेशन पर लिया फीडबैक: सीएम राय ने नक्सल ऑपरेशन पर फीडबैक लिया. इस मीटिंग में डीजीपी के अलावा नक्सल ऑपरेशन से जुड़े केंद्रीय सुरक्षाबलों के अधिकारी भी मौजूद रहे. सीएम ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर ट्वीट कर जवानों का हौसला बढ़ाया. उन्होंने लिखा कि जो ऑपरेशन अबूझमाड़ में हुआ है उसके लिए मैं सुरक्षा बलों को बधाई देता हूं. अभी तक जो भी नक्सल ऑपरेशन की कार्रवाई हुई है उसमें सुरक्षा बलों के लिए यह सबसे बड़ी सफलता है. हम लोग पहले ही सभी लोगों से अपील कर चुके हैं कि नक्सलियों को मुख्य धारा में शामिल होना चाहिए. आतंक का रास्ता छोड़ना चाहिए.
नक्सलवाद को खत्म करने के प्रति प्रतिबद्ध: सीएम साय ने कहा कि हमारी डबल इंजन की सरकार नक्सलवाद को पूरी तरीके से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हमारी सरकार नक्सलवाद के सफाए के लिए पूर्ण रूप से तैयार है. जो लोग राह भटक चुके हैं वह समाज की मुख्यधारा में वापस आ जाएं. अभी तक जो कार्रवाई हुई है वह निश्चित तौर पर सुरक्षा बलों के लिए एक बड़ी कामयाबी है. जो लोग इस अभियान में शामिल हैं मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं.