देहरादून: लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी के स्टार प्रचारक और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इन दिनों अलग-अलग राज्यों में बीजेपी प्रत्याशियों के प्रचार कर रहे हैं. मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का दिल्ली में चुनावी कार्यक्रम था, जहां उन्होंने पूर्वी दिल्ली से बीजेपी प्रत्याशी हर्ष मल्होत्रा के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कांग्रेस और आप (आम आदमी पार्टी) समेत इंडिया गंठबंधन के अन्य नेताओं को टारगेट किया.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने संबोधन में उत्तराखंड समान नागरिक संहिता यानी यूसीसी का जिक्र करते हुए कहा कि एक तरफ देश समान नागरिक संहिता की तरफ बढ़ रहा है. यानी एक तरफ तो पूरे देश में सभी के लिए समान कानून की बात हो रही है तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस, आप (आम आदमी पार्टी) और घमंडिया गठबंधन के नेता अपने घोषणा पत्र में समान नागरिक संहिता को न मानकर मुस्लिन पर्सनल लॉ को मानने की बात कह रहे है. सीएम धामी ने जनता से पूछा कि देश के अंदर मुस्लिन पर्सनल लॉ लागू होना चाहिए या समान नागरिक संहिता?
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कर्नाटक का जिक्र करते हुए कहा कि आप (जनता) ने कर्नाटक में तो देखा ही होगा? कर्नाटक ने धर्म विशेष के लोगों को आरक्षण देने का काम हो रहा है. एसटी, एससी और ओबीसी का आरक्षण काट कर धर्म विशेष को लोगों को देना के काम हो रहा है. कांग्रेस देश की आजादी से लेकर आज तक तुष्टिकरण की ही राजनीति कर रही है, जिसे कांग्रेस ने फिर से शुरू कर दिया है. आज के हालात देखकर तो यहीं लगाता है कि इतनी पुरानी कांग्रेस हतासा और निराशा की तरफ चली गई है. कांग्रेस का घोषणा पत्र देखकर ऐसा लगता है कि जैसे ये मुस्लिम लीग का घोषणा पत्र है.