उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

नेशनल गेम्स क्लोजिंग सेरेमनी में सीएम धामी, यूसीसी-धारा 370 का किया जिक्र, एक क्लिक में पढ़िए भाषण के प्वाइंट्स - 38TH NATIONAL GAMES 2025

उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेल 2025 का रंगारंग समापन, सीएम धामी ने अपने संबोधन में कही कई बातें,धारा 370 से लेकर यूसीसी का किया जिक्र

CM Pushkar Dhami
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी (फोटो सोर्स- YT@Pushkar Singh Dhami/Snap)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 14, 2025, 5:46 PM IST

हल्द्वानी:उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेल 2025 का समापन हो गया है. समापन समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत तमाम दिग्गज शामिल हुए. इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने अपने संबोधन में कई बात कही. जिसमें खासकर उन प्रतियोगिताओं और रिकॉर्ड का जिक्र किया, जो नेशनल गेम्स में पहली बार आयोजित की गई.

गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने का किया साहस:मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने अपने संबोधन में कहा कि एक ओर नेशनल गेम्स के शुभारंभ मौके पर पीएम मोदी का आशीवार्द मिला तो समापन पर गृह मंत्री अमित शाह का सानिध्य मिला. गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाने में साहस किया. आज कोई भी घाटी में आतंकी आंख दिखाने का साहस नहीं कर सकता है. देश में आंतरिक सुरक्षा भी मजबूत हुई है.

सीएम धामी ने यूसीसी का किया जिक्र:इसके अलावा सीएम धामी ने यूसीसी यानी समान नागरिक संहिता का जिक्र भी किया. उन्होंने कहा कि गृह मंत्री का यूसीसी को धरातल में उतराने में सहयोग मिला. जिसकी वजह से आज यूसीसी लागू करने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य बना. वहीं, सीएम धामी ने कहा कि खेलों के इस महा संगम से 16 हजार से ज्यादा खिलाड़ी शामिल हुए. जिन्होंने कई रिकॉर्ड बनाए.

रात्रिकाल में रिवर राफ्टिंग की प्रतियोगिता करा कर बनाया कीर्तिमान:नेशनल गेम्स में उत्तराखंड से ही योग और मलखंभ प्रतियोगिता को शामिल किया. इसके अलावा रात्रिकाल में रिवर राफ्टिंग की प्रतियोगिता करा कर नया कीर्तिमान बनाया है. खिलाड़ियों के मेडल को ई वेस्ट से बनाया गया है. सीएम धामी ने कहा कि मेडल विजेताओं के नाम से 1600 रुद्राक्ष के पेड़ लगाए जाएंगे. हाई एल्टीट्यूड झीलों और नदियों में भी वाटर स्पोर्ट्स का आयोजन किया गया.

24 गोल्ड के साथ उत्तराखंड ने जीते 103 मेडल:वहीं, सीएम धामी ने कहा कि राष्ट्रीय खेल को आयोजित कराने के साथ 24 गोल्ड मेडल के साथ 103 मेडल उत्तराखंड ने जीते है. अतिथि देवो भव की भावना के साथ खिलाड़ियों का आतिथ्य किया गया. उन्हें उम्मीद है कि खिलाड़ी एक बार उत्तराखंड के प्राकृतिक नजारों का दीदार करने जरूर आएंगे. इसके अलावा सीएम धामी ने 39वें राष्ट्रीय खेलों के लिए मेघालय मुख्यमंत्री के संगमा को बधाई दी.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details