हल्द्वानी:उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेल 2025 का समापन हो गया है. समापन समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत तमाम दिग्गज शामिल हुए. इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने अपने संबोधन में कई बात कही. जिसमें खासकर उन प्रतियोगिताओं और रिकॉर्ड का जिक्र किया, जो नेशनल गेम्स में पहली बार आयोजित की गई.
गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने का किया साहस:मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने अपने संबोधन में कहा कि एक ओर नेशनल गेम्स के शुभारंभ मौके पर पीएम मोदी का आशीवार्द मिला तो समापन पर गृह मंत्री अमित शाह का सानिध्य मिला. गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाने में साहस किया. आज कोई भी घाटी में आतंकी आंख दिखाने का साहस नहीं कर सकता है. देश में आंतरिक सुरक्षा भी मजबूत हुई है.
सीएम धामी ने यूसीसी का किया जिक्र:इसके अलावा सीएम धामी ने यूसीसी यानी समान नागरिक संहिता का जिक्र भी किया. उन्होंने कहा कि गृह मंत्री का यूसीसी को धरातल में उतराने में सहयोग मिला. जिसकी वजह से आज यूसीसी लागू करने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य बना. वहीं, सीएम धामी ने कहा कि खेलों के इस महा संगम से 16 हजार से ज्यादा खिलाड़ी शामिल हुए. जिन्होंने कई रिकॉर्ड बनाए.