नई दिल्ली :जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इस दौरान दोनों के बीच में कई मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया.
जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री का पदभार संभालने के बाद उमर अब्दुल्ला की अमित शाह के साथ यह तीसरी मुलाकात थी. यह बैठक जम्मू कश्मीर में विपक्ष भाजपा के नेता सुनील शर्मा द्वारा गृह मंत्री से मुलाकात के एक दिन बाद हुई है.
वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ अपनी बैठक के बारे में पूछे जाने पर, जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा, "जम्मू-कश्मीर राज्य का दर्जा, सुरक्षा स्थिति, 3 मार्च से बजट सत्र और शासन के मुद्दों पर चर्चा हुई..."
उमर अब्दुल्ला से जब उनसे पूछा गया कि क्या भारत ब्लॉक में एकता है, तो उन्होंने कहा, "...एक बैठक होने दीजिए, उसके बाद मैं इसका जवाब दूंगा."
बता दें कि पिछले सप्ताह गृह मंत्री ने नई दिल्ली स्थित अपने आवास पर सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की थी. इस बैठक में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा समेत शीर्ष सुरक्षा और नागरिक अधिकारी शामिल हुए थे. वर्ष 2019 अगस्त में राज्य के पुनर्गठन के बाद बने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के पहले मुख्यमंत्री के रूप में उमर अब्दुल्ला कार्यभार संभाल रहे हैं.
वहीं विधानभा चुनाव में उमर अब्दुल्ला जम्मू कश्मीर के राज्य के मुद्दे को लेकर लोगों के बीच गए थे. साथ ही अब्दुल्ला को जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा दिए जाने की उम्मीद है. वहीं, इस दौरान जम्मू-कश्मीर के बजट सत्र को लेकर भी चर्चा की. दरअसल, कश्मीर में 3 मार्च को विधानसभा में बजट पेश किया जाएगा. खास बात यह भी है कि मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, जो वित्त विभाग का प्रभार संभाल रहे हैं, 2025-26 के लिए बजट पेश करेंगे.
ये भी पढ़ें- 'और लड़ो आपस में', दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में BJP की बढ़त के बाद उमर का कांग्रेस और AAP पर निशाना