दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

CM केजरीवाल को तिहाड़ जेल में जान का खतरा, कार्यकाल पूरा होने तक अंतरिम जमानत की मांग - Kejriwal Health In Tihar Jail - KEJRIWAL HEALTH IN TIHAR JAIL

दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर कर CM अरविंद केजरीवाल को जेल में जान का खतरा बताते हुए उनके कार्यकाल तक अंतरिम जमानत देने की मांग की गई है.

CM केजरीवाल को तिहाड़ में जान का खतरा
CM केजरीवाल को तिहाड़ में जान का खतरा

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 18, 2024, 8:39 PM IST

Updated : Apr 18, 2024, 10:17 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में गिरफ्तार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को उनके कार्यकाल तक अंतरिम जमानत देने की मांग की गई है. याचिका में कहा गया कि तिहाड़ जेल के अंदर सीएम केजरीवाल की जान को खतरा है. हाईकोर्ट इस याचिका पर 22 अप्रैल को सुनवाई करेगा. याचिका लॉ स्टूडेंट अभिषेक चौधरी ने दायर किया है.

अभिषेक चौधरी ने 'वी द पीपल ऑफ इंडिया' के नाम से याचिका दायर किया है. याचिका में कहा गया कि दिल्ली की जेलों में समय पर इलाज नहीं मिलने की वजह से कई लोगों की मौत हो चुकी है. केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री हैं, इसलिए उन्हें बेहतर चिकित्सा सुविधाएं और डॉक्टर 24 घंटे उपलब्ध कराया जाना चाहिए. लेकिन ये सभी सुविधाएं न्यायिक हिरासत में उपलब्ध नहीं कराई जा सकती हैं, क्योंकि जेल परिसर के अंदर खतरा काफी ज्यादा है.

केजरीवाल की जान को खतरा बताते हुए याचिका में कहा गया है कि जेल के अंदर दुर्दांत अपराधी मौजूद हैं. इनके खिलाफ रेप, हत्या, डकैती और बम ब्लास्ट तक के केस दर्ज हैं. ये सभी अपराधी केजरीवाल की जेल की दीवाल से कुछ ही मीटर की दूरी पर हैं. जेल प्रशासन और पुलिस अधिकारी केजरीवाल की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं कर सकते हैं, क्योंकि वे इस काम के लिए प्रशिक्षित नहीं हैं. सुरक्षा का काम प्रशिक्षित कमांडो कर सकते हैं, जिन्हें वीआईपी की सुरक्षा की ट्रेनिंग मिली हो.

भाजपा रच रही साजिशःवहीं, गुरुवार शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता और मंत्री आतिशी ने आरोप लगाया है कि तिहाड़ जेल में अरविंद केजरीवाल की जान लेने की भारतीय जनता पार्टी, ईडी और जेल प्रशासन साजिश कर रहा है. उनका शुगर लेवल बढ़ा हुआ है. जेल प्रशासन उन्हें इंसुलिन नहीं दे रहा है. वह डॉक्टर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इंसुलिन रिवर्सल प्रोग्राम को जारी रखना चाहते हैं. ईडी इसका विरोध कर रही है. उनका आरोप है कि अरविंद केजरीवाल का घर का खाना रोक कर उन्हें तिहाड़ जेल का खाना देने की साजिश रची जा रही है.

आतिशी ने कहा कि 30 साल से अरविंद केजरीवाल को शुगर की बीमारी है. शुगर लेवल को कंट्रोल करने के लिए रोज वह 54 यूनिट इंसुलिन लेते हैं. कितना इंसुलिन वही व्यक्ति लेता है जिसको बहुत ज्यादा डायबिटीज हो. शुगर लेवल को कंट्रोल करने के लिए कब खाना खाना है, कब एक्सरसाइज करनी है, यह बहुत मायने रखता है. इसीलिए कोर्ट ने घर का डॉक्टर द्वारा प्रिसक्राइब खाना खाने की अनुमति दी. आज भारतीय जनता पार्टी अपने अनुसांगिक संगठन ईडी के जरिए घर का खाना रोकने की कोशिश कर रही है.

बता दें, 15 मार्च को कोर्ट ने केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 23 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया था. ईडी ने 21 मार्च को दिल्ली हाईकोर्ट से केजरीवाल को गिरफ्तारी से संरक्षण नहीं मिलने के बाद 21 मार्च को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था. केजरीवाल फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद हैं.

Last Updated : Apr 18, 2024, 10:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details