झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

28 दिसंबर को मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों को मिलेंगे 2500 रुपये, सीएम हेमंत सोरेन जारी करेंगे राशि - MAIYAN SAMMAN YOJANA

28 दिसंबर को हर लाभुक महिलाओं को मंईयां योजना की राशि मिल जाएगी. भव्य आयोजन में सीएम हेमंत सोरेन यह राशि जारी करेंगे.

Maiyan Samman Yojana
ग्राफिक्स इमेज (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 24 hours ago

रांची: काफी इंतजार के बाद आखिरकार झारखंड की महिलाओं को मंईयां सम्मान योजना की 2500 रुपए की राशि मिलने वाली है. नये साल के आगमन से ठीक पहले 28 दिसंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन प्रत्येक लाभुक महिला के खाते में डीबीटी के माध्यम से 2500 रुपये जारी करेंगे.

नामकुम के खोजा टोली मैदान में होने वाले इस कार्यक्रम को मेगा इवेंट बनाने की तैयारी की जा रही है, जिसमें विभागीय मंत्री, सांसद और विधायक के साथ राज्य भर से करीब 50 हजार महिलाएं शामिल होंगी. राज्य के विभिन्न जिलों से आने वाली मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की लाभुक महिलाओं के परिवहन की विशेष तैयारी की गयी है.

झामुमो प्रवक्ता का बयान (Etv Bharat)

कार्यक्रम स्थल पर आगंतुकों के बैठने के लिए हजारों कुर्सियां ​​लगायी गयी हैं. मंच को भव्य तरीके से तैयार किया जा रहा है जो 27 दिसंबर की शाम तक बनकर तैयार हो जायेगा. संभावना है कि तैयारियों का जायजा लेने 27 दिसंबर को खुद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कार्यक्रम स्थल का दौरा करेंगे. कार्यक्रम स्थल पर पार्किंग के अलावा वीआईपी गेट समेत कई तोरण द्वार लगाये जा रहे हैं. विभिन्न सरकारी योजनाओं से संबंधित बड़े-बड़े होर्डिंग लगाये जायेंगे, ताकि यहां आने वाली महिलाओं को इसकी जानकारी मिल सके.

28 दिसंबर को होने वाले कार्यक्रम पर खुशी जाहिर करते हुए झामुमो प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा कि चुनाव के दौरान किए गए वादों को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पूरा कर रहे हैं. दिसंबर महीने से झारखंड की महिलाओं के खाते में हर महीने 2500 रुपये जाएंगे. हम जुमलेबाजी में विश्वास नहीं करते. शेर दिल वाले हेमंत सोरेन जो भी वादा करते हैं, उसे पूरा करने का काम करते हैं. ऐसे में आप इसे नए साल का तोहफा भी मान सकते हैं, क्योंकि नए साल की शुरुआत से ठीक 2 दिन पहले महिलाओं के खाते में यह पैसे जारी किए जाएंगे.

दिसंबर से मिलेंगे 2500 रुपये

मंईयां योजना के तहत राज्य की करीब 53 लाख महिलाओं को दिसंबर से 2500 रुपये प्रतिमाह मानदेय मिलेगा. योजना के तहत लाभार्थियों को यह मानदेय सरकार की ओर से उनके बैंक खाते में मिलेगा. मंईयां योजना के तहत 20 दिसंबर तक लाभार्थियों की संख्या 64 लाख 62 हजार है, जिनमें से 53 लाख 65 हजार 345 लाभार्थियों को सहायता प्रदान करने की मंजूरी दी गई है.

यह भी पढ़ें:

अबकी रांची में मिलेगी मंईयां सम्मान योजना की राशि, सुरक्षा से लेकर ट्रैफिक प्लान तैयार

बीजेपी नेता ने मंईयां सम्मान योजना को झारखंड के विकास में बाधक बताया, कहा- इसी में फंसी रहेगी सरकार

इस दिन से मिलेगी लंबित मंईयां योजना की सम्मान राशि, अकाउंट में आएगी खटाखट-खटाखट

ABOUT THE AUTHOR

...view details