झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

शपथ के बाद अग्निपथ! 08 जुलाई को विशेष सत्र में होगा हेमंत सरकार का फ्लोर टेस्ट - Floor test - FLOOR TEST

Hemant government floor test. हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री पद की शपथ ले चुके हैं, अब विश्वास मत की बारी है. इसके लिए 8 जुलाई को झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र आहूत की गयी है. जिसमें सीएम हेमंत सोरेन का फ्लोर टेस्ट होगा.

CM Hemant Soren will face floor test in special session of Jharkhand Assembly on July 8
ग्राफिक्स इमेज (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 5, 2024, 4:44 PM IST

Updated : Jul 5, 2024, 4:55 PM IST

रांची: झारखंड के 13वें मुख्यमंत्री के रूप में 04 जुलाई को राजभवन में हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इसके बाद हेमंत सोरेन पहले सोमवार 08 जुलाई को झारखंड विधानसभा में विश्वास मत हासिल करेंगे और उसके बाद कैबिनेट का विस्तार होगा.

फ्लोर टेस्ट को लेकर जानकारी देते मंत्री (ETV Bharat)

निवर्तमान श्रम मंत्री और राजद विधायक सत्यानंद भोक्ता ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि 08 जुलाई को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर महागठबंधन के नेता मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सदन में विश्वास मत प्राप्त करेंगे. उन्होंने कहा कि सदन के अंदर विश्वास मत प्राप्त करना सिर्फ औपचारिकता भर है. उन्होंने कहा कि सदन के अंदर भारी बहुमत से हेमंत सोरेन विश्वास मत को प्राप्त करेंगे.

झारखंड विधानसभा के अंदर की दलीय स्थिति

81 निर्वाचित सदस्यों वाली झारखंड विधानसभा के कई विधायकों नें सांसद बनने पर इस्तीफा दे दिया है. वहीं कुछ ने लोकसभा चुनाव से पहले दूसरे दल में शामिल होने पर विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. इस्तिफा देने वाले विधायकों में सीता सोरेन, जोबा मांझी, नलिन सोरेन, मनीष जायसवाल, ढुल्लू महतो का नाम शामील है। इन लोगों ने सदन की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. वहीं 2019 विधानसभा चुनाव में भाजपा के सिंबल पर चुनाव जीतकर विधायक बने जयप्रकाश भाई पटेल 2024 का लोकसभा चुनाव कांग्रेस के सिंबल पर लड़े लेकिन विधायक पद से इस्तीफा नहीं दिया. ऐसे में दल बदल कानून के तहत उनकी सदस्यता रद्द करने का मामला विधानसभा न्यायाधिकरण में चल रहा है.

जानें, क्या है दलगत स्थिति (ETV Bharat)

झारखंड विधानसभा में अभी किस पार्टी के कितने विधायक

क्रम राजनीतिक दल विधायकों की संख्या
1. झामुमो 27
2. भाजपा 23
3. कांग्रेस 17
4. आजसू 03
5. राजद 01
6. राजद 01
7. एनसीपी 01
8. एनसीपी 01
9. माले 01
10. निर्दलीय 02
11. जेपी पटेल मामला ट्रिब्यूनल में है

फिलहाल 76 निर्वाचित विधायकों की विधानसभा है. ऐसे में विश्वास मत जीतने के लिए 39 विधायकों का समर्थन हेमंत सरकार को चाहिए. इस तरह अगर नंबर्स को देखें तो सत्ताधारी दल के पास झामुमो का 27, कांग्रेस का 17, राजद और सीपीआई माले का 01-01 विधायकों का समर्थन यानी कुल मिलाकर 46 विधायक समर्थन में है. ऐसे में नंबर गेम में कहीं कोई दिक्कत नहीं है.

इसे भी पढ़ें- झारखंड के 13वें मुख्यमंत्री बने हेमंत सोरेन, समय कम चुनौतियां ज्यादा! - Hemant Soren Oath

इसे भी पढ़ें- हेमंत सोरेन का शपथ ग्रहण-राजभवन के बाहर जश्न! झामुमो ने कहा- सत्यमेव जयते - Hemant Soren oath

इसे भी पढ़ें- सीएम बनने के बाद पुराने अंदाज में दिखे हेमंत, पत्नी कल्पना संग पहुंचे प्रोजेक्ट भवन, जरूरी फाइलों का किया निपटारा - CM Hemant Soren

Last Updated : Jul 5, 2024, 4:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details