उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

सीएम धामी पहुंचे बनबसा नेपाल बॉर्डर, जवानों के साथ मनाई दिवाली, उपहार देकर सेलिब्रेट की खुशियां - DIWALI FESTIVAL 2024

सीएम पुष्कर सिंह धामी बनबसा नेपाल बॉर्डर पहुंचे, जहां उन्होंने एसएसबी जवानों के साथ दिवाली मनाई और जवानों का उत्साहवर्धन किया.

DIWALI FESTIVAL 2024
सीएम धामी पहुंचे बनबसा नेपाल बॉर्डर (photo-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 1, 2024, 5:31 PM IST

Updated : Nov 1, 2024, 6:41 PM IST

खटीमा: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज अपनी विधानसभा चंपावत पहुंचे और बनबसा नेपाल बॉर्डर का दौरा किया. इसी बीच सीएम धामी ने अपने तय कार्यक्रम के अनुसार एसएसबी कैंप पहुंचकर जवानों के साथ प्रकाश का महापर्व कहे जाने वाले दीपावली का त्योहार मनाया. साथ ही सशस्त्र सीमा बल के जवानों के साथ सीएम ने कैंप में आतिशबाजी की और महिला जवानों से मिलकर उनका हौसला बढ़ाया.

सीएम धामी ने जवानों के साथ मनाई दिवाली:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार को अपने तय कार्यक्रम के अनुसार अपनी विधानसभा चंपावत के बनबसा दौरे पर पहुंचे. सीएम ने इस अवसर पर बनबसा नेपाल बॉर्डर स्थित एसएसबी कैंप पहुंचकर जवानों के साथ दीपावली पर्व मनाया और उन्हें दीपावली पर्व की शुभकामनाएं देकर जवानों को उपहार बांटे. इसके अलावा सीएम ने सशस्त्र सीमा बल के जवानों के साथ बैठकर भोजन कर दीपावली पर्व की खुशियों को साझा किया और कर्मठता के साथ सीमांत सुरक्षा के लिए ड्यूटी कर रहे जवानों की सराहना की.

जवानों के साथ CM धामी ने मनाई दिवाली (video-ETV Bharat)

सीएम बोले सैनिकों के सम्मान के लिए हम समर्पित :सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य सरकार सैनिकों के सम्मान के लिए समर्पित है. त्योहारों में अक्सर वह सैनिकों के बीच पहुंचकर अपनी खुशियों को साझा करते हैं. वहीं, बीते रोज भी सीएम ने देहरादून में सैनिकों के बीच पहुंचकर दीपावली पर्व को मनाया था. जवानों के साथ दीपावली पर्व मनाकर सीएम अपने गृह क्षेत्र खटीमा के लिए रवाना हुए.

सशस्त्र सीमा बल के जवानों के साथ सीएम ने किया भोजन (photo-ETV Bharat)

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Nov 1, 2024, 6:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details