उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

हरिद्वार में दो दिवसीय युवा धर्म संसद शुरू, सीएम धामी ने दिया 'पहले राष्ट्र' का संदेश, रामदेव ने बताया चरित्र निर्माण - Haridwar Youth Religious Parliament - HARIDWAR YOUTH RELIGIOUS PARLIAMENT

Youth Religious Parliament begins in Haridwar हरिद्वार के पतंजलि विश्वविद्यालय सभागार में शुक्रवार से 2 दिवसीय युवा धर्म संसद शुरू हुई. युवा धर्म संसद में देश के 24 राज्यों के शिक्षार्थी, शिक्षक, शिक्षाविद, मनीषी, संत, सामाजिक चिंतक आए हुए हैं. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज उद्घाटन समारोह में भाग लिया. उन्होंने युवाओं को राष्ट्र प्रथम का संदेश दिया. स्वामी रामदेव ने कहा कि धर्म संसद का उद्देश्य युवाओं का करियर और चरित्र निर्माण के साथ युवा पीढ़ी को संस्कारी बनाना है. Chicago Religious Parliament

HARIDWAR YOUTH RELIGIOUS PARLIAMENT
हरिद्वार समाचार (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 13, 2024, 3:07 PM IST

Updated : Sep 13, 2024, 4:02 PM IST

हरिद्वार (उत्तराखंड):मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धानी शुक्रवार को हरिद्वार पहुंचे. उन्होंने पतंजलि में आयोजित दो दिवसीय युवा धर्म संसद में भाग लिया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाला युग युवाओं का है. आने वाली चुनौतियों से निपटने और भारत को विकसित देश बनाने में जो भविष्य में विभिन्न कार्यं होने हैं, उसमें युवाओं की विशेष भूमिका रहने वाली है.

युवा धर्म संसद में पहुंचे सीएम धामी (Video- ETV Bharat)

हरिद्वार में युवा धर्म संसद शुरू:सीएम धामी ने कहा कि इस प्रकार की धर्म संसद के माध्यम से युवाओं की ऊर्जा को सही दिशा मिल सकती है. वहीं प्रदेश में वर्षा के कारण हुई क्षति पर बोलते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वर्षा का समय उत्तराखंड के लिए हमेशा चुनौतीपूर्ण रहा है. कई जगह भूस्खलन के कारण मार्ग अवरुद्ध हुए हैं. कई जगह अन्य आपदाओं के सामना करना पड़ रहा है, जिसके लिए सभी विभागों को अलर्ट किया गया है. हमारा प्रयास है कि जल्द से जल्द आपदा प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचा जाए, ताकि वहां रेस्क्यू अभियान चलाए जा सके.

हरिद्वार में युवा धर्म संसद (Photo- ETV Bharat)

युवाओं के करियर से साथ चरित्र निर्माण पर जोर:इस दौरान स्वामी रामदेव ने कहा कि इस युवा धर्म संसद का उद्देश्य युवाओं का करियर के साथ चरित्र निर्माण करना है. साथ ही समाज निर्माण करने वाली भारत की युवा पीढ़ी संस्कारी हो. सब भारत के युवा इस एहसास के साथ भारत को विश्व में बढ़ाने में लगें कि वह राम और कृष्ण के वंशज हैं. यदि यह सब विचार हमारे युवाओं में आ जाएंगे, तो मुझे यकीन है कि 2047 से पहले ही भारत विश्व गुरु बन जाएगा. मुझे यकीन है कि इस धर्म संसद से युवा जागृत होंगे.

युवा धर्म संसद में 24 राज्यों से लोग आए हैं (Photo- ETV Bharat)

इसलिए आयोजित होती है युवा धर्म संसद:युवा धर्म संसद स्वामी विवेकानन्द के शिकागो धर्म सम्मेलन में दिये गये उद्बोधन की याद में की जाती है. हरिद्वार में आयोजित युवा धर्म संसद में देश भर के 24 राज्यों से शिक्षार्थी, शिक्षक, शिक्षाविद, मनीषी, संत, सामाजिक चिंतक आए हुए हैं. यह दो दिवसीय युवा धर्म संसद हरिद्वार स्थित पतंजलि विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित की गई है. इस दौरान हरिद्वार आयोजन स्थल पर लघु भारत का स्वरूप देखने को मिल रहा है. Swami Vivekananda Swami Vivekananda's message

युवा धर्म संसद में सीएम धामी और स्वामी रामदेव (Photo- ETV Bharat)
ये भी पढ़ें: अखाड़ा परिषद ने लॉन्च की विश्व धर्म संसद की वेबसाइट, सनातन और शास्त्र का दिया जाएगा ज्ञान
Last Updated : Sep 13, 2024, 4:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details