हल्द्वानी: उत्तराखंड में 38 वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन होना है. इसके लिए तैयारियों जोरों पर चल रही हैं. उत्तराखंड में 28 जनवरी से राष्ट्रीय खेलों का आयोजन होना है. राष्ट्रीय खेलों के प्रचार प्रसार और लोगों को अधिक से अधिक खेल के लिए प्रोत्साहित करने के लिए मशाल यात्रा निकाली गई. सीएम धामी ने हल्द्वानी में मशाल यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह कार्यक्रम हल्द्वानी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में आयोजित किया गया.
इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन करने का सौभाग्य उत्तराखंड को प्राप्त हुआ है. उन्होंने कहा सरकार खेल और खिलाड़ियों के लिए लगातार प्रयास कर रही है. सीएम धामी ने कहा राष्ट्रीय खेलों का आयोजन की शुभारंभ देहरादून में होगा. इनका समापन हल्द्वानी के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में होना है. समापन भी भव्य तरीके से किया जाएगा. इसमें देश की कई जानी-मानी हस्तियां भी शामिल होंगी. 38वें राष्ट्रीय खेलों में करीब 10000 से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे. यह उत्तराखंड के सवा करोड़ लोगों के भावनाओं से जुड़ा है.