उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

38वें राष्ट्रीय खेलों का काउंटडाउन शुरू, मशाल यात्रा को सीएम धामी ने दिखाई हरी झंडी - NATIONAL GAMES IN UTTARAKHAND

उत्तराखंड के सभी 13 जिलों में जाएगी मशाल यात्रा, लोगों को खेलों के प्रति करेगी जागरुक

NATIONAL GAMES IN UTTARAKHAND
38वें राष्ट्रीय खेल मशाल यात्रा (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 26, 2024, 5:09 PM IST

हल्द्वानी: उत्तराखंड में 38 वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन होना है. इसके लिए तैयारियों जोरों पर चल रही हैं. उत्तराखंड में 28 जनवरी से राष्ट्रीय खेलों का आयोजन होना है. राष्ट्रीय खेलों के प्रचार प्रसार और लोगों को अधिक से अधिक खेल के लिए प्रोत्साहित करने के लिए मशाल यात्रा निकाली गई. सीएम धामी ने हल्द्वानी में मशाल यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह कार्यक्रम हल्द्वानी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में आयोजित किया गया.

इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन करने का सौभाग्य उत्तराखंड को प्राप्त हुआ है. उन्होंने कहा सरकार खेल और खिलाड़ियों के लिए लगातार प्रयास कर रही है. सीएम धामी ने कहा राष्ट्रीय खेलों का आयोजन की शुभारंभ देहरादून में होगा. इनका समापन हल्द्वानी के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में होना है. समापन भी भव्य तरीके से किया जाएगा. इसमें देश की कई जानी-मानी हस्तियां भी शामिल होंगी. 38वें राष्ट्रीय खेलों में करीब 10000 से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे. यह उत्तराखंड के सवा करोड़ लोगों के भावनाओं से जुड़ा है.

38वें राष्ट्रीय खेल मशाल यात्रा (ETV BHARAT)

खेल मंत्री रेखा आर्य के अलावा खेल विभाग के सभी अधिकारी के अलावा भारी संख्या में खिलाड़ी और स्थानीय लोग मौजूद रहे. इस दौरान खेल मंत्री रेखा ने कहा कि उत्तराखंड में खेलों का आयोजन होना है जो उत्तराखंड के लिए सौभाग्य की बात है. उन्होंने कहा इस खेल का स्लोगन संकल्प से शिखर तक रखा गया है. इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.बता दें यह मशाल यात्रा प्रदेश के सभी 13 जिलों के साथ-साथ न्याय पंचायत स्तर तक पहुंचेगी. इसके जरिये लोगों को खेलों के प्रति जागरुक किया जाएगा.

पढ़ें-38वें नेशनल गेम्स का 'धार्मिक' प्लान, खिलाड़ियों को कराये जाएंगे फेमस मंदिरों के दर्शन -

ABOUT THE AUTHOR

...view details