नई दिल्ली: दिल्ली के अलीपुर इलाके में गुरुवार शाम पेंट फैक्ट्री में आग लगने की घटना में 11 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि छह लोग घायल हो गए. इसपर सीएम अरविंद केजरीवाल ने अलीपुर का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान सीएम ने मुआवजे की घोषणा की है. मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपए, गंभीर रूप से घायलों को 2 लाख रुपए और मामूली घायलों को 20 हजार रुपए. नुकसान की भरपाई के लिए पॉलिसी के अनुसार आंकलन किया जाएगा.
इस मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल शुक्रवार को मृतकों के परिवार से मुलाकात करेंगे. वहीं पुलिस ने फैक्ट्री मालिक पर मुकदमा दर्ज करते हुए उसे हिरासत में ले लिया है. बताया जा रहा है कि मरने वाले लोगों में 10 पुरुष और एक महिला है. फैक्ट्री मालिक का नाम अखिल जैन बताया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक अब भी कई लोग लापता हैं, जिनका परिवार घटनास्थल और पुलिस स्टेशन के चक्कर काट रहा है. इसलिए कहा जा रहा है कि मृतकों की संख्या और भी बढ़ सकती है. यह भी सामने आया है कि इस अवैध फैक्ट्री की लोग पहले भी शिकायत कर चुके थे. वहीं लोगों की जान बचाने वाला एक पुलिसकर्मी सफदरजंग अस्पताल में भर्ती है.
मंत्री ने जताया दुख:घटना पर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल ने भी दुख जताया है. विधानसभा की कार्यवाही में हिस्सा लेने पहुंचे मंत्री गोपाल राय ने कहा कि मुख्यमंत्री खुद इस घटना पर नजर बनाए हुए हैं. जो भी संभव सहायता होगी उन्हें दी जाएगी. इस मामले के जांच के आदेश देने को लेकर गोपाल राय ने कहा कि मुख्यमंत्री जायजा लेने के बाद इसपर निर्णय लेंगे. इस तरह की घटना बहुत ही दुखद है.
पुलिस पर बड़ा आरोप:वहीं कांग्रेस नेता उदित राज ने दिल्ली सरकार और पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि बिना पुलिस की मिली भगत के इस तरह का काम इलाके में हो ही नहीं सकता. दिल्ली सरकार मृतक और घायलों के परिजनों के लिए उचित मुआवजे और उनके रहने खाने का इंतजाम करे. उन्होंने कहा कि फैक्ट्री को लेकर एसएचओ को शिकायत देने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई थी. अगर इसमें किसी और की भी संलिप्तता पाई जाती है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाए.