भोपाल (ब्रिजेंद्र पटेरिया): मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हो रहे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आज दूसरा दिन है. समिट में शामिल होने देश-विदेश से कई उद्योगपति पहुंचे. पीएम मोदी ने ग्लोबल समिट का उद्घाटन किया था. जबकि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को उसका समापन करेंगे. वहीं ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दूसरे दिन कई केंद्रीय मंत्री भी भोपाल पहुंचे. जिसमें केंद्रीय उड्डयन मंत्री राम मोहन मोहन यादव भी शामिल थे. इस दौरान ईटीवी भारत ने केंद्रीय उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू से ईटीवी भारत ने खास बातचती की.
सिविल एवीएशन में देश की बेस्ट पॉलिसी
केंद्रीय मंत्री राममोहन नायडू ने कहा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में यहां बहुत अच्छी एनर्जी है. यहां जैसा माहौल बना हुआ है, उसे देखते हुए ऐसा लग रहा है कि देश में इन्वेस्टमेंट में मध्य प्रदेश सबसे आगे रहेगा. उन्होंने कहा ग्लोबल समिट के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिविल एविएशन पॉलिसी को रिलीज किया गया है. जिसमें देश की सबसे बेस्ट पॉलिसी बनी है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस पॉलिसी के चलते सिविल एविएशन में कई सारे इन्वेस्टमेंट आएंगे.
राममोहन नायडू से ईटीवी भारत ने की बात (ETV Bharat) एयर इंडिया एक्सप्रेस के साथ MOU,
केंद्रीय मंत्री राममोहन नायडू ने कहा कि हमारी कोशिश रहेगी कि एमपी में ज्यादा से ज्यादा एयरपोर्ट बने. सतना और दतिया एयरपोर्ट तैयार है. वहीं उज्जैन में भी एयरपोर्ट बनाने की तैयारी है. इसके अलावा एमपी में जो स्ट्रिप्स हैं, उनको एयरपोर्ट में कैसे कन्वर्ट करना है, वो भी देख रहे हैं. भोपाल में इंटरनेशनल उड़ान को लेकर राममोहन नायडू ने बताया कि इस समिट में एयर इंडिया एक्सप्रेस के साथ हमारा एक एमओयू साइन हुआ है. जहां हम बैंकाक, अबू धाबी को कनेक्ट करेंगे. लिहाजा कहा जा सकता है कि भोपाल से भी बहुत जल्द इंटरनेशनल उड़ान शुरू करेंगे.
एमपी में 50 किमी में बनेंगे हेलीपैड
वहीं हेलीपैड को लेकर उन्होंने कहा कि मोहन यादव की योजना है कि हर 50 किलोमीटर पर एक हेलीपैड होना चाहिए, इस प्लान में केंद्र सरकार से भी मदद करेंगे. उन्होंने कहा कि हेलीकॉप्टर ऑपरेशन प्लान में अभी बहुत पोटेंशल है. देश में एमपी में सबसे ज्यादा हेलीकॉप्टर का ऑपरेशन है. उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू ने कहा कि हेलीकॉप्टर ऑपरेशन हो या एयर ट्रेवल हो, इसका सबसे ज्यादा कनेक्टिवटी का असर टूरिज्म पर पड़ता है.
उड्डयन मंत्री ने एयर इंडिया एक्सप्रेस के साथ एमओयू किया (RAM MOHAN NAIDU X Image) एमपी में धार्मिक, टाइगर रिजर्व, नेशनल पार्क या फोर्ट सहित कई ऐसी जगह है, जहां लोग आते हैं. एमपी में देश और दुनिया से लोग आते हैं, ऐसे में हेलीकॉप्टर कनेक्टिविटी बहुत जरूरी होती है. इसके लिए हम मध्य प्रदेश सरकार को पूरी मदद देंगे.