चंडीगढ़: बॉलीवुड अभिनेत्री और हिमाचल प्रदेश के मंडी सीट से भाजपा की निर्वाचित सांसद कंगना रनौत ने गुरुवार को आरोप लगाया कि जब वो दिल्ली जा रही थीं तो चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर एक सीआईएसएफ सुरक्षा अधिकारी ने उन्हें थप्पड़ मारा. कंगना के मुताबिक जब वो UK707 उड़ान से दिल्ली की यात्रा करने के लिए हवाई अड्डे पर बोर्डिंग पॉइंट की ओर बढ़ रही थी, तो CISF अधिकारी कुलविंदर कौर ने कथित तौर पर उसके साथ बहस की और उसके बाद उन्हें थप्पड़ मार दिया.
कंगना ने दिल्ली पहुंचकर की शिकायत
दिल्ली पहुंचने के बाद कंगना ने सीआईएसएफ महानिदेशक नीना सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की और इस घटना की शिकायत की. सूत्रों के मुताबिक CISF कर्मी का नाम कुलविंदर कौर बताया जा रहा है. कंगना की ओर से पुलिस को भी इसकी शिकायत दी गई है.
बोर्डिंग के समय मारा गया कथित थप्पड़
जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से नवनिर्वाचित बीजेपी सांसद कंगना रनौत UK707 से दिल्ली के लिए यात्रा कर रहीं थी. इस दौरान वो सिक्योरिटी चेक के लिए चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर पहुंचीं. इसके बाद जब वह बोर्डिंग के लिए जा रही थी तो सीआईएसएफ यूनिट चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर तैनात एलसीटी कुलविंदर कौर ने उन्हें थप्पड़ मारा. उसके बाद कंगना रनौत के साथ यात्रा कर रहे मयंक मधुर ने कुलविंदर कौर को थप्पड़ मारने की कोशिश की.