उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड के छोटे योगी के जबरा फैन हुए आदित्यनाथ, रुड़की में साझा किया मंच, लखनऊ आने का दिया न्यौता - Yogi Adityanath rally in Roorkee - YOGI ADITYANATH RALLY IN ROORKEE

Yogi Adityanath rally in Roorkee लोकसभा चुनाव में स्टार प्रचारक के रूप में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रुड़की पहुंचे. इसी बीच उनकी वेशभूषा में एक बच्चा उनका स्वागत करने के लिए खड़ा था, जिसे योगी ने मंच से आवाज देकर अपने पास बुलाया. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 14, 2024, 7:35 PM IST

Updated : Apr 14, 2024, 8:05 PM IST

रुड़की में सीएम योगी के लुक में नजर आए 'छोटे योगी

रुड़की (उत्तराखंड):हरिद्वार जिले के रुड़की क्षेत्र के नेहरू स्टेडियम में भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत की चुनावी जनसभा में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे. इस दौरान एक बच्चा उनकी वेशभूषा में गुलदस्ता लिए खड़ा हुआ था, तभी मंच से बच्चे को योगी आदित्यनाथ ने आवाज दी और उसे ऊपर बुलाया, इसके बाद बच्चे ने उन्हें बुके भेंट किया. वहीं रैली में सीएम योगी आदित्यनाथ की वेशभूषा में आया बच्चा चर्चा का विषय बना रहा.

उत्तराखंड के छोटे योगी के जबरा फैन हुए आदित्यनाथ

सीएम योगी से प्रेरित है शौर्य:बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जब मंच से जनता को संबोधित कर रहे थे, तभी उनकी नजर एक बच्चे पर पड़ी. बच्चा उनकी वेशभूषा में गुलदस्ता लिए खड़ा था. योगी आदित्यनाथ ने बच्चे को मंच से आवाज देकर उसे ऊपर बुलाया. साथ ही सीएम योगी ने बच्चे को लखनऊ आने का न्यौता भी दिया. शौर्य ने बताया कि वह मुख्यमंत्री योगी से बहुत प्रेरित हैं और उनके जैसा बनना चाहता है. वहीं बच्चे के पिता ने भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त किया.

रुड़की में साझा किया मंच

योगी बोले मोदी सरकार ने बाबा भीमराव को दिया सम्मान:सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंच पर बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए और कहा कि बाबा भीमराव अंबेडकर को सिर्फ मोदी सरकार ने सम्मान दिया है. जैसे अयोध्या को सजाया है, वैसे ही हरिद्वार को भी सजाएंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने तो राम को मानने से ही इंकार कर दिया था. इसके अलावा सीएम योगी ने कहा कि यूपी से माफिया राज समाप्त किया गया है, जिसका उदाहरण है कि उत्तर प्रदेश में पहले की सरकारों में कर्फ्यू लगता था, लेकिन अब नहीं लगता है.

रुड़की में सीएम योगी ने बीजेपी को वोट देने की अपील

बीजेपी प्रत्याशियों के लिए की रैली:बता दें कि उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज उत्तराखंड के श्रीनगर, रुड़की और देहरादून के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में वोट करने की अपील की. योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज भारत का नाम पूरे विश्व के अंदर है. अगर कहीं बम फटता है, तो पाकिस्तान अब सबसे पहले सफाई देता है कि हमने ये काम नहीं किया है. अब भारत की सीमाएं सुरक्षित हैं.

रुड़की में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे सीएम योगी

बीजेपी प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत की सराहना:योगी आदित्यनाथ ने भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत की तारीफ करते हुए कहा कि त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री रहते हुए उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कई मामलों का निस्तारण किया है. उत्तराखंड में पिछली सरकारों ने जो नुकसान पहुंचाया है, दोनों भाजपा सरकारों ने उसे सुलझाया है. उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा, युवाओं को रोजगार, महिलाओं को सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है. साथ ही बीजेपी के पक्ष में मतदान करने की अपील की.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Apr 14, 2024, 8:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details