मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / bharat

एक्सीडेंट रोकने चौराहे पर सजा दी कार, देखने के लिए थम जाते हैं वाहनों के पहिए - CHHINDWARA ACCIDENTAL CAR

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में पुलिस ने सड़क हादसों से बचाव के लिए अनोखा तरीका अपनाया है. चौराहों पर एक्सीडेंटल कार सजाई गई है.

CHHINDWARA ACCIDENTAL CAR
मध्य प्रदेश के चौराहों पर क्यों सजी एक्सीडेंटल कार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 10, 2025, 7:27 PM IST

Updated : Jan 10, 2025, 9:05 PM IST

छिंदवाड़ा (महेंद्र राय): नेशनल हाइवे के किनारे सजाकर रखी गई एक्सिडेंटल कार छिंदवाड़ा से नरसिंहपुर जाने वाली हाईवे में देखने को मिलती है. यह नया प्रयोग छिंदवाड़ा पुलिस में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए किया है. ये वे वाहन हैं, जिनसे बड़ा एक्सीडेंट हुआ है या वाहनों से किसी की मौत हुई है. इसे लेकर इन दुर्घटनागरस्त कारों को चौराहे पर सजाया गया है. इन वाहनों में सुरक्षा के कोटेशन भी लिखे गए हैं.

सड़क दुर्घटना रोकने हाईवे में सजाई एक्सीडेंटल कार

लापरवाही से कार चला कर कई लोग दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं. कई तो मौत के मुंह में भी समा जाते हैं. इन सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके. इसके लिए छिंदवाड़ा पुलिस में नया प्रयोग किया है. छिंदवाड़ा से गुजरने वाले नेशनल हाईवे के किनारों पर ऐसी एक्सीडेंटल कारों को सजा कर रखा गया है. जो या तो बड़ी दुर्घटना हुई है, या फिर किसी कर की एक्सीडेंट में कार चालक या उसमें सवार लोगों की मौत हुई हो, जिससे लोगों को इन्हें देखकर सुरक्षित चलने की सीख मिल सके.

चौराहों पर क्यों सजी एक्सीडेंटल कार (ETV Bharat)

एक्सीडेंटल वाहनों में लिखे गए हैं सुरक्षा के कोटेशन

नेशनल हाइवे के ब्लैक स्पॉट में इन एक्सिडेंटल कारों को रखा गया है. जहां पर ज्यादा दुर्घटना होने की आशंका होती है. खास बात यह है कि जिन एक्सीडेंटल कारों को नेशनल हाईवे के किनारे पुलिस ने सजा कर रखा है. उनमें बाकायदा सुरक्षा से संबंधित कोटेशन भी लिखे गए हैं. कार में लिखा गया है कि "सुरक्षित चलिए घर में आपका कोई इंतजार कर रहा है." "दुर्घटना से देर भली" ऐसे कई कोटेशन भी लिखे गए हैं.

छिंदवाड़ा में चौराहे पर रखी एक्सीडेंटल कार (ETV Bharat)

कार हादसे में हुई थी थानेदार की मौत

अमरवाड़ा और हर्रई के बीच दूल्हा देव की घाटी में एक कार पुलिस ने सजाकर रखी है. दूल्हा देव घाटी के एक मंदिर के पुजारी अमरलाल धुर्वेने बताया कि "इस कार में साल 2018 में हर्रर्र थाना प्रभारी की एक्सीडेंट में मौत हो गई थी. दरअसल 14 अगस्त 2018 को हर्रई के थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर चंद्रशेखर भगत अपनी मां का इलाज करवाकर छिंदवाड़ा से वापस लौट रहे थे इसी दौरान दुल्हादेव घाटी के पास उनकी कार एक ट्रक से टकरा गई थी और उनकी मौत हो गई थी."

एक्सीडेंटल कार पर लिखा कोटेशन (ETV Bharat)

2024 में 11 सौ सड़क हादसे 401 लोंगो ने गंवाई जान

छिंदवाड़ा यातायात डीएसपी आरपी चौबे ने बताया कि "छिंदवाड़ा में सड़क दुर्घटनाओं में अपने करीबियों को खोने वाले परिवार आज भी सदमें से नहीं उबर पाए हैं. बेलगाम रफ्तार ने साल 2024 की शुरुआत से अब तक 1100 भीषण सड़क हादसों में 401 जिंदगियां छीन ली. इनमें से 294 लोग ऐसे थे. जिन्होंने बाइक चलाते वक्त हेलमेट नहीं पहना था. वहीं 54 कार सवारों ने सीट बेल्ट नहीं लगाई थी.

Last Updated : Jan 10, 2025, 9:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details