मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / bharat

बच्चा समझने की गलती मत करना, अब बच्चों की फौज करेगी क्राइम कंट्रोल, ये है प्लान

एमपी के छिंदवाड़ा में अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए नगर निगम का अनोखा प्लान, बच्चे करेंगे बड़ा खेल और आरोपियों को पहुंचाएंगे जेल.

Children social policing community chhindwara
नशा और अनैतिक काम करने वालों पर होगी बच्चों की नजर (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 5 hours ago

छिन्दवाड़ा : शहर में कहां ड्रग्स बेचे जा रहे हैं तो कहां बाल विवाह की तैयारी है, ऐसे हर गैरकानूनी काम की निगरानी अब बच्चे करेंगे. छिंदवाड़ा नगर निगम नया प्रयोग कर रहा है जिससे शहर में बच्चों के लिए सुरक्षित माहौल तैयार हो सके और अनैतिक गतिविधियों पर लगाम भी लगाई जा सके. इसके लिए नगर निगम की पहल पर छिंदवाड़ा के हर वार्ड में बाल संरक्षण समितियों का गठन किया जा रहा है.

नगर निगम में आयोजित बैठक (Etv Bharat)

नशा और अनैतिक काम करने वालों पर नजर

शहर को नशा मुक्त रखने के और अनैतिक गतिविधियों पर लगाम कसने के लिए नगर निगम नया प्रयोग कर रहा है. इसके तहत हर वार्ड में बाल संरक्षण समितियों का गठन किया जाएगा. यह समितियां मोहल्ले में घूम-घूम कर लोगों को साफ सफाई और बाल विवाह रोकने के लिए जागरूक करेंगी. इसके साथ ही यह भी पता लगाएंगे कि कहां अवैध नशे का कारोबार हो रहा है. बच्चों से मिली जानकारी के आधार पर ड्रग्स रैकेट व शराब माफिया भी पकड़े जाएंगे और उन्हें जेल भी भेजा जाएगा.

बैठक में उपस्थित पदाधिकारी (Etv Bharat)

16 से 20 साल के बच्चे समिति में होंगे शामिल

महापौर विक्रम आहाके ने बताया, '' इस कार्य के लिए वार्ड स्तर पर बाल संरक्षण समितियां का गठन किया जाएगा, जिसमें क्षेत्रीय पार्षद अध्यक्ष होंगे और समिति में क्षेत्रीय सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल, थाना प्रभारी, आंगनवाड़ी सुपरवाइजर और क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों के साथ 16 से 20 साल के बच्चों को शामिल किया जाएगा. ये बच्चे वार्ड में घूम-घूम कर लोगों को सफाई के प्रति जागरूक करेंगे वार्ड में बच्चों के लिए सुरक्षित जरूरी माहौल पैदा करने में मदद करेंगे.''

Read more -

नेचुरल खेती से किसान हुआ मालामाल, खबर सुनते ही भागे-भागे आए कलेक्टर

सीधे खाते में पैसे भेजेगी मोहन सरकार, फटाफट करें यह काम, कॉलेज पढ़ाई में खर्च की नो टेंशन

बनाई जाएगी चेक लिस्ट, होगी मॉनिटरिंग

बाल संरक्षण समितियां के गठन के बाद एक चेकलिस्ट भी तैयार की जाएगी, जिसे नगर निगम तैयार करेगा. बच्चों को किन बिंदुओं पर लोग लोगों से बात करनी हो और किन बिंदुओं पर गुपचुप जानकारी जुटानी है, यह सब कुछ इस लिस्ट में शामिल किया जाएगा. इसके बाद समिति में शामिल किए गए बच्चों को हर वार्ड में सर्वे का काम दिया जाएगा जिससे शहर के माहौल को और बेहतर बनाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details