मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / bharat

जिस मठ के पुजारी को कांग्रेस ने बनाया उम्मीदवार, बीजेपी का कुनबा माथा टेकने पहुंचा उनके द्वार - Amarwara By Poll 2024 - AMARWARA BY POLL 2024

अमरवाड़ा विधानसभा उप चुनाव को लेकर बीजेपी नेताओं ने आंचल कुंड धाम पहुंचकर पूजा अर्चना की है. आपको बता दें कि कांग्रेस ने इसी धाम के छोटे महाराज धीरनशा इनवाती को प्रत्याशी बनाया है. इस दरबार में आदिवासी समाज की खासी आस्था है, इसी बात को देखते हुए बीजेपी नेताओं ने धाम में पहुंचकर मत्था टेका है.

AMRAWARA ASSEMBLY BY ELECTION
अमरवाड़ा के आंचल कुंड धाम में बीजेपी नेता (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 22, 2024, 8:23 PM IST

छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा विधानसभा में हो रहे उपचुनाव में कांग्रेस ने जब तक प्रत्याशी घोषित नहीं किया था तब तक भाजपा अपनी जीत तय मानकर चल रही थी, लेकिन कांग्रेस ने ऐसा दांव खेला कि बीजेपी के होश उड़ गए. दरअसल, आदिवासियों के आस्था का केंद्र आंचल कुंड के छोटे महाराज को ही कांग्रेस ने उम्मीदवार बना दिया है. इस धूनी वाले दरबार में आदिवासी समाज की खासी आस्था है. इसके बाद अब बीजेपी का पूरा कुनबा आंचल कुंड धाम में मत्था टेकने पहुंचा है.

आंचल कुंड धाम में पहुंचे बीजेपी नेता (ETV Bharat)

बीजेपी का कुनबा पहुंचा मत्था टेकने

अमरवाड़ा विधानसभा में आंचल कुंड गांव है. धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक 200 साल पहले खंडवा के धूनी वाले दादाजी के दरबार से लाकर यहां धूनी जलाई गई थी, जो लगातार जल रही है. इस दरबार में आदिवासियों की गहरी आस्था है. दरबार के मुख्य महाराज सुखराम दास बाबा हैं. चार पीढ़ियों से यही परिवार इस दरबार की सेवा कर रहा है. कांग्रेस ने इसी का फायदा उठाते हुए दरबार के छोटे महाराज उत्तराधिकारी सुखराम दास बाबा के बेटे धीरनशा इनवाती को टिकट देकर भाजपा को हैरत में डाल दिया है.

आंचल कुंड धाम में पूजा करते हुए बीजेपी नेता (ETV Bharat)

दादाजी महाराज से मांगा आशीर्वाद

आदिवासियों की आस्था कांग्रेस के वोट बैंक में अगर परिवर्तित हो जाती है तो बीजेपी के लिए संकट पैदा हो सकता है. इसीलिए मंत्री व विधानसभा अमरवाड़ा प्रभारी सम्पतिया उइके, प्रदेश महामंत्री व सांसद कविता पाटीदार सहित भाजपा प्रत्याशी कमलेश प्रताप शाह ने आंचल कुंड पहुंचकर पूजा-अर्चना की. इसके बाद दादाजी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त कर उप चुनाव के प्रचार अभियान का शुभारंभ किया. इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने लोकसभा चुनावों की तरह ही उप चुनाव में प्रचंड जीत की प्रार्थना की.

अमरवाड़ा के आंचल कुंड धाम में बीजेपी नेता (ETV Bharat)

कांग्रेस धूनीवाले दरबार के नाम पर मांग रही है वोट

लगातार 3 बार से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीतकर अमरवाड़ा से विधानसभा पहुंच रहे कमलेश प्रताप शाह का काफी जनाधार है. कमलेश के बीजेपी ज्वाइन करने के बाद कांग्रेस एक समय तो प्रत्याशी के लिए भी संघर्ष कर रही थी. अचानक कांग्रेस ने पैंतरा बदलते हुए आंचल कुंड धाम के छोटे महाराज को मैदान में उतार दिया. कांग्रेस अब सीधे बोल भी रही है कि दरबार ने लोगों को हमेशा दिया है, अब लोगों की बारी है कि वे आंचल कुंड धाम को वोट देकर अपना फर्ज निभाएं.

ये भी पढ़ें:

जहां अमित शाह टेकते हैं मत्था, वहां से प्रत्याशी उतारेगी कांग्रेस? कमलनाथ ने चली ऐसी चाल

कांग्रेस ने लिया आस्था का सहारा, आंचल कुंड दादा दरबार के उत्तराधिकारी को बनाया कैंडिडेट

अमित शाह भी जा चुके हैं आंचल कुंड

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान 25 मार्च 2023 को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह छिंदवाड़ा पहुंचे थे. इसके दौरान अमित शाह आंचल कुंड में दादा धूनी वाले के दरबार में भी पहुंचे थे और यहां पहुंचकर उन्होंने पुजारियों का सम्मान भी किया था. इसके साथ ही इस दरबार में मंत्रियों और नेताओं का दर्शन के लिए आना-जाना लगा रहता है. बीजेपी दिखाना चाह रही है की राजनीति और धर्म अलग-अलग है, इसलिए पूरा कुनबा आंचल कुंड में दर्शन करने पहुंचा है. बीजेपी का कहना है कि उस दरबार में जो भी जाता है उसकी मनोकामना पूरी होती है इसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details