नई दिल्ली : गणतंत्र दिवस परेड से पहले 24 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अलग-अलग प्रदेशों से झांकी के प्रदर्शन के लिए दिल्ली आए लोक-कलाकारों को आमंत्रित करके मुलाकात की. झांकी प्रदर्शन से पहले प्रधानमंत्री ने कलाकारों का हौंसला बढ़ाया. इसी दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ की झांकी ‘‘बस्तर की आदिम जनसंसद: मुरिया दरबार‘‘ में शामिल लोक-कलाकारों से भी मुलाकात की. इन कलाकारों को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपनी शुभकामनाओं के साथ छत्तीसगढ़ से नई दिल्ली रवाना किया था.
पीएम नरेंद्र मोदी ने किया उत्साहवर्धन :मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस बार गणतंत्र दिवस की परेड देश की नारी शक्ति को समर्पित है. मैं आज यहां इतनी बड़ी संख्या में देश के अलग-अलग हिस्सों से आई बेटियों को देख रहा हूं. आप यहां अकेले नहीं आए हैं बल्कि आप सभी अपने साथ अपने राज्यों के रीति रिवाज और अपने समाज की समृद्ध सोच भी लेकर आए हैं. आज आप सब से मिलना भी एक विशेष अवसर बन गया .