गिरिडीह: विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने जोर शोर से तैयारी शुरू कर दी है. भाजपा पहले से ही तैयारी में है. इस बीच गिरिडीह जिला के सभी छह विधानसभा सीट और कोडरमा की सीट के लिए प्रभारी बने छतीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा भी बैठक कर रहे हैं. शनिवार को गिरिडीह भाजपा के कार्यालय में महत्वपूर्ण बैठक हुई. इस बैठक में जिला कार्यसमिति सदस्यों से चुनाव तैयारी को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी ली गई और कई टिप्स दिए गए.
यहां बैठक के उपरांत विजय शर्मा ने बड़ा बयान दिया है. छतीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा से जब पूछा गया कि भाजपा में चार-चार पूर्व उपमुख्यमंत्री हैं तो आखिर 2024 के चुनाव में मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा? इस सवाल पर विजय शर्मा ने कहा कि भाजपा कमल के निशान पर चुनाव लड़ती हैं और भाजपा के कार्यकर्त्ता इसी निशान पर चुनाव लड़ेंगे. यह भी कहा कि झारखंड में भाजपा की स्पष्ट बहुमत की सरकार बनने वाली है. कहा कि गिरिडीह की सभी छह सीट भाजपा जीतेगी.
हेमंत सरकार-झामुमो पर हमला बोला
इस दौरान विजय शर्मा ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के साथ-साथ हेमंत सोरेन की सरकार पर हमला बोला. कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा भाजपा की चिंता छोड़कर अपनी चिंता करे. उन्होंने कहा कि झामुमो को पहले जनता को अपने निश्चय पत्र का जवाब देना चाहिए था जिसे पिछली दफा जारी किया था. झामुमो को यह बताना चाहिए पिछली दफा इनके द्वारा कहा गया था कि सरकार बनते ही भूमिहीन को जमीन दी जाएगी, पंचायत स्तर पर रोजगार देंगे, बेरोजगार को भत्ता देंगे. ऐसे कई वादा किया था इन वादों का क्या हुआ? सरकार के पांच वर्ष पूरे होने वाले हैं और अभी तक हेमंत सोरेन की सरकार ने एक भी काम नहीं किया है जिससे वे आगामी चुनाव में जनता के बीच जा सके.
महिलाओं को आर्थिक स्वावलंबन की योजना सही, लेकिन नीयत गलत
मंईयां सम्मान योजना पर डिप्टी सीएम ने कहा कि महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने के लिए प्रति माह निश्चित राशि का भुगतान करना सही काम है. लेकिन इस योजना को लेकर हेमंत सोरेन की सरकार की नीयत सही नहीं हैं. झामुमो ने अपने निश्चय पत्र में कहा था कि सरकार बनते ही हरेक गरीब महिला को प्रत्येक माह 2-2 हजार देंगे.