देहरादून:दुनियाभर में पिछले कुछ दशक ग्लोबल वार्मिंग की चिंता से भरे रहे हैं. तमाम पर्यावरणविद (Environmentalist) इस समस्या के लिए सैकड़ों रिसर्च पेपर भी लिख चुके हैं. हालांकि ऐसी रिपोर्ट्स का मकसद जलवायु परिवर्तन के खतरों को दुनिया तक ले जाना होता है, लेकिन अब आम लोगों को भी ग्लोबल वार्मिंग के असर को जानने के लिए किसी रिसर्च पेपर की जरूरत नहीं है. ऐसा इसलिए क्योंकि मौसम में आ रहे बदलाव के कारण इसके प्रत्यक्ष परिणाम भी दिखाई देने लगे हैं. उत्तराखंड में मानसून से जुड़े आंकड़ों ने राज्य में बारिश के बदलते पैटर्न को न केवल स्पष्ट किया है, बल्कि इसके कारण आने वाले समय की चुनौतियों को भी बताया है.
5 जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई रिकॉर्ड:इस साल मानसून सीजन के दौरान 13 में से 5 जिले ऐसे हैं, जहां सामान्य से कम बारिश हुई है, जबकि बाकी 8 जिलों में सामान्य से अधिक बारिश हुई है. खासतौर पर बागेश्वर और चमोली जिले में नए पैटर्न से आने वाली मुसीबतें बढ़ने की संभावना है.
राज्य में बदलता पैटर्न कई मायनों में खतरनाक:इस साल मानसून सीजन में पूरे जिले में कुल बारिश की मात्रा सामान्य के करीब रही है. अब तक 10 फीसदी सामान्य से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है, जबकि पिछले साल भी राज्य भर में करीब इतनी ही बारिश रिकार्ड की गई थी. इस तरह देखा जाए तो बारिश की मात्रा में कुछ खास बदलाव नहीं देखने को मिला है, लेकिन बारिश के डिस्ट्रीब्यूशन में जिलेवार काफी अंतर दिखाई दे रहा है.
बारिश के असंतुलन के कारण बाढ़ जैसी स्थिति:कुछ जिले ऐसे हैं, जहां पर साल दर साल मानसून सीजन में ज्यादा बारिश हो रही है, जबकि कुछ जिले ऐसे हैं, जहां सामान्य अनुपात में भी बारिश नहीं हो रही है. यानी कुछ जिलों में बारिश के असंतुलन के कारण बाढ़ जैसी स्थिति बनती है, तो कुछ जिले ऐसे हैं जहां सूखे के हालात हो जाते हैं. हालांकि इस मामले में मौसम विभाग बागेश्वर में कुछ नए बारिश को रिकॉर्ड करने वाले इक्विपमेंट लगाए जाने को वजह बता रहा है, लेकिन बाकी जिलों में कहीं पर बेहद कम तो कहीं पर काफी ज्यादा बारिश के इस अंतर की वजह क्या है इसका कोई स्पष्ट वैज्ञानिक कारण नहीं बताया जा रहा.