उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और राम मंदिर पर राहुल गांधी के बयान को राम मंदिर ट्रस्ट ने बताया असत्य-निराधार और भ्रामक - Ram Mandir Rahul Gandhi

Ram Mandir Rahul Gandhi Draupadi Murmu: श्री राम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने राहुल गांधी के बयान को समाज में भेदभाव पैदा करने वाला भी बताया है. बोले, कांग्रेस नेता ने बिना तथ्यों के ये बयान दिया है, जो असत्य और निराधार है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 1, 2024, 9:58 AM IST

राहुल गांधी के बयान पर रामजन्म भूमि ट्रस्ट के चंपत राय ने दी प्रतिक्रिया.

अयोध्या: राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने राहुल गांधी के बयान को भ्रामक, असत्य, निराधार और और बिना तथ्यों के बताया है. साथ ही ये भी कहा है कि राहुल गांधी का बयान समाज में भेदभाव पैदा करने वाला है.

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने राहुल गांधी के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को आदिवासी होने के कारण न बुलाए जाने के आरोप पर आपत्ति जताई है. कहा है कि राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू एवं पूर्व राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद दोनों को श्री रामजन्मभूमि मन्दिर में रामलला के नूतन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर आमन्त्रित किया गया था.

उन्होंने कहा कि श्री राम जन्मभूमिमंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग समाज से जुड़े हुए संत महापुरुष, गृहस्थजन और जीवन के भिन्न-भिन्न क्षेत्रों में यश प्राप्त करने वाले, भारत का गौरव बढ़ाने वाले सज्जनों को आमंत्रित किया गया था.

इस मन्दिर में सेवारत श्रमिक और अल्पसंख्यक भी कार्यक्रम में सम्मिलित रहे. इतना ही नहीं प्राण प्रतिष्ठा पूजन विधि के समय मंदिर के गूढ़ मण्डप में अनुसूचित जाति, जनजाति व अति पिछड़ा वर्ग के गृहस्थों को पूजन करने का अवसर मिला.

चंपत राय ने राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि तीन मास पूर्व सम्पन्न हुए कार्यक्रम के बारे में तथ्यों की खोज बीन किए बिना ही असत्य, निराधार व भ्रामक भाषण समाज में भेदभाव पैदा कर सकता है.

ये भी पढ़ेंः राम लला के दर्शन करने आज अयोध्या पहुंचेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

ABOUT THE AUTHOR

...view details