गोड्डा: झारखंड के पूर्व सीएम के बीजेपी में शामिल होने के चर्चा के बीच सीएम हेमंत सोरेन ने गोड्डा में एक बड़ा बयान दिया है. सीएम हेमंत सोरेन ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि विरोधी लगातार हमारी पार्टी और घर को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. विधायक खरीदने की कोशिश की जा रही है. सीएम ने कहा कि पैसा ऐसी चीज है कि नेता के इधर से उधर घसकने में समय नहीं लगता है.
गोड्डा में सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड में जल्द ही चुनाव होने वाले हैं. लेकिन घंटी बजाने का पावर विरोधियों के हाथ में है. सीएम हेमंत सोरेन ने चुनाव आयोग पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. सीएम ने कहा कि तीन चार महीने पहले कहा जा रहा था कि चुनाव की तारीखों की घोषणा जल्द कर दी जाएगी. झारखंड में विधानसभा चुनाव की घोषणा अगर आज कर दी जाए तो बीजेपी का सफाया तय है.
सीएम हेमंत सोरेन ने गोड्डा में अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनवाते हुए कहा कि राज्य में बुजुर्गों के लिए पेंशन योजना का लाभ मिल रहा है. उन्होने राज्य में 21 से 50 वर्ष तक की महिलाओं और युवतियों के लिए भी पेंशन योजना की जल्द शुरुआत किए जाने की बात कही.