अंबाला:चैत्र नवरात्रि 2024 को लेकर इन दिनों श्रद्धालु भारी संख्या में माता के मंदिर पहुंच रहे हैं. इन दिनों मंदिर माता के जयकारे से गुंजायमान है. वहीं, हरियाणा के अंबाला शहर में उत्तर भारत का एकमात्र मंदिर है, जहां नवरात्रि के दौरान मां का स्नान दूध से करवाया जाता है. मान्यता है कि ऐसा करने से माता श्रद्धालु की हर मन्नत पूर्ण करती हैं. यह परंपरा सदियों से चली आ रही है.
दूध से होता है मां काली का स्नान: परंपरा के मुताबिक नवरात्रि के तीसरे दिन (मां चंद्रघंटा का दिन) अंबाला शहर स्थित मां काली दुख भंजनी मंदिर में मां का स्नान दूध से कराया जाता है. नवरात्रि के तीसरे दिन दूध से मां का स्नान करवाने के लिए मंदिर में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहता है. मान्यता के मुताबिक जो भी महिला मां का स्नान दूध से कराती हैं तो माता उस पर बहुत जल्द प्रसन्न होती हैं. माता प्रसन्न होकर उसे 'दूधो नहाओ, पूतो फलो' का आशीर्वाद देती हैं.
संतान प्राप्ति का आशीर्वाद देती हैं माता!: वहीं, इस मान्यता को लेकर मां काली दुख भंजनी मंदिर के पंडित पंकज शर्मा ने बताया कि उत्तर भारत से सिर्फ इसी मंदिर में मां का स्नान दूध से करवाया जाता है और इसकी भी कई मान्यताएं हैं. मां महिलाओं को 'दूधो नहाओ, पूतो फलो' का आशीर्वाद देती हैं. दूध से स्नान कराने के बाद शहर में एक शोभा यात्रा निकाली जाती है, जिसमें मां भक्तों के घरों जाती हैं. इसके बाद काली माता की ताज पोशी होती है. इस दौरान माता को 56 भोग लगाने का विशेष विधान है.