रायपुर :सीजीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं.इस बार खास बात ये है कि यूपीएससी की तर्ज पर परिणामों की घोषणा की गई है.छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा 2023 के अंतर्गत पहले चरण में 11 फरवरी 2024 को परीक्षा ली थी.जो उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा में शामिल हुए थे वो अपना नाम, रोल नंबर सफल घोषित उम्मीदवारों की सूची में देखने के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर विजिट कर सकते हैं.परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर अगले चरण यानी मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए 3597 उम्मीदवारों की सूची भी विभाग ने जारी की है.
कितने पदों के लिए ली जा रही परीक्षा ?:आपको बता दें कि सीजीपीएससी ने राज्य सेवा परीक्षा 2023 के 17 सेवाओं के लिए आवेदन मंगवाए थे.17 सेवाओं में कुल 242 पदों के लिए भर्ती ली गई. प्रारंभिक परीक्षा के बाद 15 गुना उम्मीद्वारों का चयन किया गया है. जिसमें 3597 उम्मीदवार अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए हैं. इन उम्मीदवारों को अगले चरण में राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2023 में सम्मिलित होना होगा. जिसका आवेदन और अन्य जानकारी आयोग की वेबसाइट पर ले सकेंगे.