शक्तिपुर/रायगंज (पश्चिम बंगाल): पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के रेजीनगर के शक्तिपुर इलाके में रामनवमी जुलूस के दौरान झड़प और हिंसा भड़कने के एक दिन बाद यहां केंद्रीय बलों को तैनात किया गया है. इस सिलसिले में अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं रायगंज में सीएम ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने हमला कराया.
बता दें कि कुछ दिन पहले भी चरक पूजा के दौरान शक्तिपुर में तनाव हो गया था जो बुधवार को रामनवमी पर और तेज हो गया. वहीं बाद में रात में स्थिति और बिगड़ गई, जब कांग्रेस नेता और बरहामपुर से लोकसभा उम्मीदवार अधीर चौधरी मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज में इलाज करा रहे घायल लोगों से मिलने गए. चौधरी के अस्पताल पहुंचने के बाद लोगों ने 'गो-बैक' के नारे लगाए और कथित तौर पर कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई.
वहीं मुर्शिदाबाद जिला भाजपा अध्यक्ष शखारोव सरकार कथित तौर पर घायल हो गए और उन्होंने चौधरी पर उन्हें धक्का देने का आरोप लगाया. इसी कड़ी में गुरुवार को पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी और केंद्रीय बलों की एक कंपनी यहां पर पहुंच गई. यहां पर सीआरपीसी की धारा 144 के तहत प्रतिबंध लगाए गए हैं. गौरतलब है कि बुधवार को भड़की हिंसा में तीन महिलाओं और दो बच्चों समेत करीब 20 लोग घायल हो गए थे. तीन घायल महिलाओं को रात में मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया और एक को गुरुवार सुबह अस्पताल में भर्ती कराया गया. कल रामनवमी जुलूस के दौरान शक्तिपुर में उपद्रवियों ने घरों की छतों से पथराव किया था.
स्थानीय लोगों का आरोप है कि जुलूस पर बम भी फेंके गये. मालदा से लौटते समय चौधरी उनका हाल जानने के लिए सीधे अस्पताल पहुंचे. साथ ही चौधरी ने कहा, 'जब तक मैं जिंदा हूं मुर्शिदाबाद में हिंसा नहीं होने दूंगा. बीजेपी यहां ड्रामा कर रही है. मैं घायलों को देखने आया हूं. जिनके लिए यह घटना हुई, उनसे पूछताछ होनी चाहिए.' जिला भाजपा अध्यक्ष सरकार ने चौधरी पर पिछले कुछ दिनों से भड़काऊ बयान देने का आरोप लगाया. दूसरी तरफ प्रशासन स्थिति पर चुप्पी साधे हुए है और अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया गया है.