देहरादून (उत्तराखंड): रामनवमी के पावन मौके पर अयोध्या राम मंदिर में सूर्य की किरणों ने भगवान श्रीराम का तिलक किया. लगभग 4 मिनट तक के इस अद्भुत नजारे को देखने के लिए अयोध्या में हजारों लोगों की भीड़ उमड़ी रही. देश और दुनियाभर के रामभक्तों ने भी इस ऐतिहासिक पल को मीडिया और सोशल मीडिया के जरिए देखा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी असम जाते समय हेलीकॉप्टर से मोबाइल पर इस अद्भुत दृश्य के दर्शन किए.
श्रीराम सूर्य तिलक को लेकर सालों की मेहनत:अयोध्या में राम मंदिर को पारंपरिक नागर शैली में बनाया गया है. 2.7 एकड़ में बने मंदिर की लंबाई 380 फीट और ऊंचाई 161 फीट है. मंदिर का प्रवेश द्वार 'सिंह द्वार' है. खास बात है कि राम मंदिर के निर्माण में रुड़की स्थित सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट (सीबीआरआई) संस्थान का भी बहुत बड़ा योगदान है. इतना ही नहीं, जिस तकनीक के माध्यम से सूर्य ने भगवान राम का तिलक किया है, उस तकनीक को ईजाद करने और पूरा करने में भी सीबीआरआई की सालों की मेहनत है.
सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट का अहम योगदान:दरअसल, इस तकनीक के पीछे वैज्ञानिकों ने ना तो कोई बैटरी और ना ही किसी तरह की लाइट या लेजर का प्रयोग किया है. सूर्य के तिलक करने को लेकर वैज्ञानिकों ने एक अलग तरह का मैकेनिज्म तैयार किया है. इस पूरे मैकेनिज्म को तैयार करने में रुड़की स्थित सीबीआरआई के वैज्ञानिक और बेंगलुरु के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एस्ट्रोफिजिक्स संस्थान ने भी मदद की है. इस संस्थान ने एक खास तरह का लेंस तैयार किया है और इसके साथ ही ब्रांच ट्यूब का भी निर्माण करके मंदिर के ऊंचे भाग में लगाया गया है.
रामनवमी के दिन दिखा भव्य नजारा:केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिकों की मानें तो इस निर्माण के लिए एक खास तरह का गियर बॉक्स तैयार किया गया था, जो एक लेंस की मदद से भगवान के माथे पर सूर्य की किरण को भेजेगा. लेकिन यहां यह जानना बेहद जरूरी हो जाता है कि इसमें हमने चंद्र कैलेंडर से निर्धारित होने वाले समय का भी ध्यान रखा है. खास बात यह है कि हर साल रामनवमी के दिन ही ऐसा नजारा भक्तों को देखने के लिए मिलेगा.