नई दिल्ली : दिल्ली में रायसीना डायलॉग के मौके पर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान ने मित्र देशों के रक्षा प्रमुखों से मुलाकात की. रक्षा अधिकारियों ने यह जानकारी दी. गुरुवार को हुई बैठक में जनरल चौहान ने अन्य देशों के प्रमुखों के साथ सुरक्षा चुनौतियों और रक्षा सहयोग बढ़ाने पर विचारों का आदान-प्रदान किया. जनरल चौहान के साथ अन्य भारतीय वरिष्ठ रक्षा कर्मी भी मौजूद थे.
इससे पहले गुरुवार को सीडीएस ने फ्रांसीसी नौसेना प्रमुख एडमिरल निकोलस वाउजोर के साथ बैठक की. दोनों प्रमुखों ने आपसी रणनीतिक हित, हिंद महासागर क्षेत्र में सुरक्षा चुनौतियों और समुद्री सहयोग को आगे बढ़ाने के मुद्दों पर चर्चा की. दोनों पक्षों ने देशों के बीच द्विपक्षीय रक्षा सहयोग में महत्वपूर्ण प्रगति की पुष्टि की.
एक्स पर एक पोस्ट में, मुख्यालय इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ ने कहा कि फ्रांसीसी चीफ ऑफ नेवल स्टाफ एडमिरल निकोलस वाउजोर ने सीडीएस इंडिया जनरल अनिल चौहान से मुलाकात की. आपसी रणनीतिक हित, आईओआर और सुरक्षा चुनौतियों और समुद्री सहयोग को आगे बढ़ाने के मुद्दों पर चर्चा हुई. उन्होंने लिखा कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय रक्षासहयोग में महत्वपूर्ण प्रगति की विधिवत पुष्टि की गई.