उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

CDS अनिल चौहान ने मुख्यमंत्री धामी से की मुलाकात, कई अहम विषयों पर हुई चर्चा - CDS ANIL CHAUHAN MET CM DHAMI

सीडीएस अनिल चौहान, पौड़ी के रहने वाले हैं, अक्सर यहां आते रहते हैं. धामी सरकार मई 2025 में पौड़ी में एक कार्यक्रम आयोजित करेगी.

CDS ANIL CHAUHAN MET CM DHAMI
CDS अनिल चौहान ने मुख्यमंत्री धामी से की मुलाकात (SOURCE: ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 19, 2025, 12:48 PM IST

Updated : Feb 19, 2025, 1:06 PM IST

देहरादून: देश के सीडीएस (Chief of Defence Staff of the Indian Armed Forces) अनिल चौहान उत्तराखंड के दौरे पर हैं. यहां उन्होंंने देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की. बजट सत्र की दूसरे दिन की कार्यवाही से पहले ये मुलाकात हुई है. इस दौरान सरकार के वरिष्ठ मंत्री धन सिंह रावत भी मौजूद रहे.

सीएम धामी से मिले CDS अनिल चौहान:उत्तराखंड के पौड़ी जिले से आने वाले देश के सीडीएस अनिल चौहान ने मुख्यमंत्री से तकरीबन 45 मिनट की मुलाकात की. यहां उन्होंने कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की. वहीं मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद सीडीएस अनिल चौहान ने विधानसभा परिसर में पत्रकारों से औपचारिक बातचीत की और उत्तराखंड के प्रति अपने प्रेम को जाहिर किया. उन्होंने कहा कि वह अक्सर उत्तराखंड आते रहते हैं. उन्होंने यह भी बताया कि अभी फिलहाल उनके देहरादून में और भी कुछ कार्यक्रम हैं.

CDS अनिल चौहान ने मुख्यमंत्री धामी से की मुलाकात (Video- ETV Bharat)

मंत्री धन सिंह रावत भी रहे मौजूद:इस मुलाकात के बाद सरकार के वरिष्ठ मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि यह बेहद सौभाग्य की बात है कि देश के पहले रक्षा प्रमुख बिपिन रावत भी उत्तराखंड से थे और सीडीएस अनिल चौहान भी उत्तराखंड से हैं. उन्होंने कहा कि उनके लिए यह भी बड़ी उपलब्धि है कि यह दोनों पौड़ी जिले से हैं.

सीएम धामी और सीडीएस के बीच कई अहम विषयों पर हुई चर्चा (SOURCE: ETV BHARAT)

मंत्री धन सिंह रावत ने मुख्यमंत्री से हुई सीडीएस की मुलाकात के बारे में जानकारी दी और बताया कि आगामी मई के महीने में सीडीएस अनिल चौहान के पौड़ी जनपद में मौजूद गांव में सरकार एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है.

उन्होंने कहा कि सीडीएस के गांव में होने वाले मई महीने के कार्यक्रम को लेकर सीएम और सीडीएस के बीच विस्तार से चर्चा हुई. मंत्री धन सिंह रावत ने ये भी कहा कि अगर हम देश की सेवा की बात करें तो मोदी सरकार के नेतृत्व में और देश के अब तक के दोनों सीडीएस की अगुवाई में सेवा के लिए ऐतिहासिक कदम उठाए गए हैं.

उत्तराखंड के दौरे पर हैं CDS अनिल चौहान (SOURCE: ETV BHARAT)

वहीं इसके अलावा उत्तराखंड से सटी चीन और नेपाल की सीमाओं पर केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे वाइब्रेंट विलेज को लेकर उत्तराखंड सरकार ने सेना प्रमुख से बातचीत की.

ये भी पढ़ें-वायु सेना प्रमुख की नाराजगी के बाद HAL ने कहा- सेना को जल्द मिलेगा लड़ाकू विमान तेजस

ये भी पढ़ें-विधानसभा जा रहे मोहित डिमरी और उनके साथियों को पुलिस ने रोका, भू कानून के लिए सीएम से मिलना चाहते थे

Last Updated : Feb 19, 2025, 1:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details