रायपुर:सीसीपीएल यानी कि छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग की धूम छत्तीसगढ़ में देखने को मिल रही है. यह आयोजन छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ की ओर से किया जा रहा है. इस लीग के सारे मैच नया रायपुर के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होंगे. इसकी तैयारी लगभग पूरी हो गई है. इस मैच का लुफ्त मैदान में दर्शक फ्री में उठा सकेंगे. इसके लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा. साथ ही इसका सीधा प्रसारण भी निजी चैनल में किया जाएगा. इसकी जानकारी छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के डायरेक्टर विजय शाह ने प्रेसवार्ता के दौरान दी है.
सात जून से छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर क्रिकेट लीग की शुरुआत, मैच में कैच पकड़ने वाले दर्शकों को मिलेगा कैश इनाम - Chhattisgarh Cricket Premier League
सीसीपीएल की 7 जून से शुरुआत हो रही है. पहला मैच रायपुर राइन्होज और बिलासपुर बुल्स टीम के बीच खेला जाएगा. सीसीपीएल को लेकर सारी तैयारियां पूरी हो गई है. छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ की ओर से रायपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मुकाबले को लेकर जानकारी दी गई है. CCPL 2024 in raipur
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jun 5, 2024, 4:30 PM IST
विजेता टीम को मिलेगा 15 लाख रुपए का इनाम:विजय शाह ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, "मैच के बीच में यदि कोई दर्शक कैच पकड़ता है, तो उसे 10,000 रुपया दिया जाएगा. इसके अलावा स्लो ओवर करने वाली टीम पर पेनल्टी भी लगेगी. इस सीसीपीएल के दौरान बीसीसीआई और आईपीएल के नियमों का पालन किया जाएगा. उसी निमय के तहत यह मैच खेला जा रहा है. सीसीपीएल में विजेता टीम को 15 लाख और उप विजेता टीम को 11 लाख रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा.
इनके बीच होगा मुकाबला: सीसीपीएल की शुरुआत 7 जून से हो रही है. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय यहां मुख्य अतिथि होंगे. इसके अलावा मंत्रिमंडल के अन्य सदस्य भी मौजूद रहेंगे. इस सीसीपीएल का पहला मैच रायपुर राइन्होज और बिलासपुर बुल्स के बीच होगा. यह मैच रात 8 बजे खेला जाएगा. इसके बाद प्रतिदिन दो-दो मैच होंगे. 15 तारीख को सेमीफाइनल मैच होगा और 16 तारीख को फाइनल मैच खेला जाएगा. सीसीपीएल में कुल 6 टीम भाग ले रही है, जिसमें रायपुर राइन्होज, बिलासपुर बुल्स, बस्तर बायसन्स, सरगुजा टाइगर्स, रायगढ़ लॉयंस और राजनांदगांव पैंथर्स शामिल है.