दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केंद्र ने OLA-Uber को भेजा नोटिस, पूछा- Android और iPhone पर किराया अलग-अलग क्यों? - CCPA SENT NOTICE OLA UBER

एंड्रायड और आईफोन पर दिखाई जा रही अलग-अलग कीमतों के संबध में ओला और उबर को यह नोटिस भेजा गया है.

Center sent notice to OLA-Uber
केंद्र ने भेजा OLA-Uber को नोटिस (IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 23, 2025, 4:33 PM IST

Updated : Jan 23, 2025, 6:02 PM IST

नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने ओला और उबर को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. इस संबंध में केंद्र ने पूछा है कि आखिर अलग-अलग फोन यूजर्स के लिए अलग किराया क्यों दिखाया जा रहै है. इस बारे में केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने सोशल मीडिया के एक्स पर पोस्ट कर यह जानकारी दी.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी ने गुरुवार को कहा कि उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (CCPA) ने कैब सेवा प्रदाता ओला तथा उबर को उपयोगकर्ता के मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड या आईओएस के आधार पर एक ही जगह की यात्रा के लिए कथित रूप से अलग-अलग मूल्य निर्धारण के लिए को नोटिस जारी किया है.

साथ ही केंद्रीय मंत्री जोशी ने सोशल मीडिया मंच पर लिखा, ‘‘उपभोक्ता मामलों के विभाग ने सीसीपीए के माध्यम से प्रमुख कैब चालकों ओला और उबर को नोटिस जारी कर अलग-अलग मोबाइल (आईफोन और एंड्रायड) के जरिये एक ही जगह की बुकिंग के लिए अलग-अलग भुगतान लेने पर उनसे जवाब मांगा है.’’

जोशी ने पिछले महीने ‘उपभोक्ता शोषण को कतई बर्दाश्त नहीं करने’ की बात कही थी और सीसीपीए से इन आरोपों की गहन जांच करने को कहा था. उन्होंने ऐसी गतिविधियों को प्रथम दृष्टया अनुचित व्यापार व्यवहार तथा उपभोक्ताओं के पारदर्शिता के अधिकार की ‘घोर अवहेलना’ बताया था।

वायरल हुआ था सोशल मीडिया पर पोस्ट
बता दें कि दिसंबर 2024 में यह मामला उस समय तूल पकड़ लिया था जब एक एक्स यूजर ने दो फोन की तस्वीर शेयर की थी. इसमें उसमें उबर ऐप पर एक विशेष स्थान के लिए कथित तौर पर अलग-अलग किराया दिखाया था. वहीं इस पोस्ट के वायरल होने पर उबर ने आरोपों का जवाब देते हुए इस बात से इनकार किया कि फोन के कारण अलग-अलग किराया दिखाया गया.

ये भी पढ़ें-SEBI ने OLA इलेक्ट्रिक को लगाई फटकार, नियमों का उल्लंघन करना पड़ा भारी, स्टॉक पर रखें नजर

Last Updated : Jan 23, 2025, 6:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details