नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने ओला और उबर को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. इस संबंध में केंद्र ने पूछा है कि आखिर अलग-अलग फोन यूजर्स के लिए अलग किराया क्यों दिखाया जा रहै है. इस बारे में केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने सोशल मीडिया के एक्स पर पोस्ट कर यह जानकारी दी.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी ने गुरुवार को कहा कि उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (CCPA) ने कैब सेवा प्रदाता ओला तथा उबर को उपयोगकर्ता के मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड या आईओएस के आधार पर एक ही जगह की यात्रा के लिए कथित रूप से अलग-अलग मूल्य निर्धारण के लिए को नोटिस जारी किया है.
साथ ही केंद्रीय मंत्री जोशी ने सोशल मीडिया मंच पर लिखा, ‘‘उपभोक्ता मामलों के विभाग ने सीसीपीए के माध्यम से प्रमुख कैब चालकों ओला और उबर को नोटिस जारी कर अलग-अलग मोबाइल (आईफोन और एंड्रायड) के जरिये एक ही जगह की बुकिंग के लिए अलग-अलग भुगतान लेने पर उनसे जवाब मांगा है.’’