दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पूर्व IAS अधिकारी हर्ष मंदर के आवास सहित अन्य ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन करने पहुंची सीबीआई - जांच एजेंसी सीबीआई

IAS officer Harsh Mander: सीबीआई की टीम शुक्रवार को पूर्व IAS अधिकारी हर्ष मंदर के दिल्ली स्थित आवास पर सर्च ऑपरेशन के लिए पहुंची.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 2, 2024, 5:19 PM IST

Updated : Feb 2, 2024, 5:30 PM IST

नई दिल्ली: केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई की टीम शुक्रवार को पूर्व आईएएस अधिकारी हर्ष मंदर के आवास सहित अन्य ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन करने और जानकारी इकठ्ठा करने पहुंची. हालांकि क्या मामला है और किस आरोप में कार्रवाई की जा रही है, जांच एजेंसी की तरफ से इस बारे में अभी तक कोई औपचारिक जानकारी साझा नहीं की गई है.

ये भी पढ़ें: लैंड फॉर जॉब मामले में ईडी की चार्जशीट पर संज्ञान लेने के मामले पर फैसला टला, 27 जनवरी को आएगा फैसला

सीबीआई तफ्तीश की बात करें तो एक मामले में पिछले साल मार्च (2023) में केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) ने पूर्व आईएएस अधिकारी हर्ष मंदर के खिलाफ सीबीआई जांच के आदेश दिए थे. हर्ष मंदर पर आरोप है कि उन्होंने विदेशों से जो चंदा लिया गया, उसमें एफसीआरए (FCRA) कानून का उल्लंघन हुआ है. हर्ष मंदर के बारे में ये भी कहा जाता है कि वह भूतपूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित कांग्रेस पार्टी के कई नेताओं और पूर्व मंत्रियों के करीबी रहे हैं.

यूपीए सरकार के दौरान वह लंबे समय तक सलाहकार परिषद के सदस्य के तौर पर काम कर चुके हैं. जानकारी के मुताबिक हर्ष दो चिल्ड्रन होम -"उम्मीद अमन घर और खुशी रेनबो होम" चलाते हैं. इन दोनों ही चिल्ड्रन होम के फंड्स को लेकर विवाद है. इसके साथ ही यह भी आरोप लगा है कि यहां पर रह रहे बच्चों का इस्तेमाल 2020 में हुए CAA प्रदर्शन के दौरान किया गया था. इसके अलावा प्रवर्तन निदेशालय(ED) भी हर्ष मंदर के खिलाफ पिछले दो साल से मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जांच-पड़ताल कर रही है.

ये भी पढ़ें: लैंड फॉर जॉब मामले में सीबीआई फरवरी तक पूरक चार्जशीट करेगी दाखिल

Last Updated : Feb 2, 2024, 5:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details