नई दिल्लीः दिल्ली शराब घोटाले में CBI ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से लंबी पूछताछ की. न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, CBI ने सोमवार को तिहाड़ जेल में केजरीवाल से पूछताछ की और उनका बयान दर्ज किया. सीबीआई को अरविंद केजरीवाल को कल यानी बुधवार को संबंधित ट्रायल कोर्ट में पेश करने की अनुमति मिल गई है. उन्हें कल कोर्ट में पेश किया जाएगा.
CM फिलहाल शराब घोटाले के ही मनी लॉड़्रिंग मामले में तिहाड़ जेल में कैद है. ED ने उनको 21 मार्च को गिरफ्तार किया था. केजरीवाल को ED केस में ट्रायल कोर्ट से 20 जून को जमानत मिली थी. हालांकि, 21 जून को दिल्ली हाईकोर्ट ने बड़ा झटका देते हुए उनकी जमानत पर रोक लगा दी थी. इसको केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है, जिस पर बुधवार को सुनवाई होनी है.
वहीं, मंगलवार रात आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने उनकी गिरफ्तारी की आशंका जताई है. सिंह ने विश्वास सूत्रों से प्राप्त जानकारी की बात कहते हुए आशंका जताई है कि एक साजिश के तहत केजरीवाल को अब सीबीआई गिरफ्तार कर सकती है. उन्होंने कहा कि बीजेपी को लगता है कि अब उन्हें सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल जाएगी इसलिए सीबीआई गिरफ्तार करना चाहती है.
हाईकोर्ट के फैसले से AAP असहमतः अरविंद केजरीवाल को ट्रायल कोर्ट से मिली जमानत पर हाईकोर्ट द्वारा रोक लगाने के ऑर्डर पर आम आदमी पार्टी ने अपनी असहमति जताई है. उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट ने तो ट्रायल कोर्ट के ऑर्डर को बिना देखे ही स्टे दे दिया था. ऑर्डर में साफ लिखा है कि तथाकथित शराब घोटाले से जोड़ने वाला ईडी के पास कोई भी सबूत नहीं है. आम आदमी पार्टी की लीगल टीम हाईकोर्ट के फैसले पर विचार कर रही है. जो भी जरूरी कदम होगा, हम उठाएंगे.