छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

बिरनपुर हिंसा की होगी सीबीआई जांच, विधानसभा में गृहमंत्री की घोषणा, भूपेश बोले सरकार से न्याय की उम्मीद नहीं - बिरनपुर हिंसा

CBI investigation For Biranpur Violence छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में हुए बिरनपुर हिंसा की सीबीआई जांच का ऐलान गृहमंत्री विजय शर्मा ने किया है.इसकी घोषणा तब की गई जब पीड़ित पिता ईश्वर साहू ने सरकार से न्याय की मांग की.अब बिरनपुर हिंसा मामले और सीबीआई जांच को लेकर कांग्रेस ने सरकार को घेरा है.

CBI investigation For Biranpur Violence
बिरनपुर हिंसा की होगी सीबीआई जांच

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 21, 2024, 3:01 PM IST

Updated : Feb 21, 2024, 6:28 PM IST

बिरनपुर हिंसा की सीबीआई जांच पर सवाल

रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा में विधायक ईश्वर साहू ने बिरनपुर हत्याकांड का मुद्दा ध्यानाकर्षण में उठाया. जिसमें विधायक ईश्वर साहू ने कहा कि विशेष समुदाय ने बिरनपुर में भुवनेश्वर साहू की हत्या की.उग्र भीड़ के पार कई हथियार भी थे.कब तक अवैध हथियारों को जब्त किया जाएगा. ईश्वर साहू के सवाल पर गृह मंत्री विजय शर्मा ने जवाब दिया . विजय शर्मा ने कहा कि एक बार गांव में सभी घरों में बातचीत की जाएगी.इसके बाद तलाशी के माध्यम से सुनिश्चित करेंगे, कि किसी के पास हथियार हो तो जब्त हो जाए.

बिरनपुर हिंसा में क्या मुझे मिलेगा न्याय ? :विधानसभा में भुवनेश्वर साहू हत्याकांड पर ईश्वर साहू ने न्याय की मांग की. जिस पर गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि ईश्वर साहू को हर हाल में न्याय मिलेगा. इसके लिए जिस तरह की जरुरत होगी वो पूरा किया जाएगा.ईश्वर साहू ने अपने ध्यानाकर्षण में कहा कि घटना के बाद उन्हें सीबीआई जांच का आश्वासन दिया गया था.लेकिन अब तक इस ओर कोई कदम नहीं उठाया गया.ऐसे में यदि जनप्रतिनिधि के तौर पर मुझे न्याय नहीं मिल पाया तो मैं क्षेत्र की जनता को कैसे न्याय दिलाउंगा. इस सवाल के जवाब में गृह मंत्री विजय शर्मा ने तत्काल मामले में सीबीआई जांच की घोषणा की.

ईश्वर साहू ने सदन में क्या कहा ? :ईश्वर साहू ने कहा कि उनके बेटे की पिछले साल 8 अप्रैल को हत्या कर दी गई थी. इस मामले में केवल 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया था.जबकि घटना में आरोपी 36 लोगों के नाम अधिकारियों को सौंपे गए थे. अपने जवाब में डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने सांप्रदायिक हिंसा के बारे में संक्षेप में बात की और कहा कि ''यह अद्भुत संयोग है कि भुनेश्वर के पिता अपने बेटे की हत्या के लिए न्याय की लड़ाई लड़ते हुए सदन में पहुंचे थे. अब तक 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. 13 सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है और मामले की जांच चल रही है.''इसके बाद ईश्वर साहू ने पूछा कि क्या इस घटना की सीबीआई जांच का आदेश दिया जाएगा.

''मामले की जांच एसआईटी बनाकर जांच की जा रही है. लेकिन आज मैं सदन में घोषणा करता हूं कि घटना की सीबीआई जांच कराई जायेगी.''- विजय शर्मा,गृहमंत्री

बीजेपी के वरिष्ठ विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि इलाके में एक विशेष समुदाय के दो लोगों की भी पिछले साल हत्या कर दी गई थी. क्या सीबीआई जांच में इस घटना को भी शामिल किया जाएगा ताकि यह पता चल सके कि दोनों की हत्या पहले की घटना की प्रतिक्रिया में हुई थी या इसके पीछे कोई साजिश थी.इसके जवाब में विजय शर्मा ने कहा कि दो व्यक्तियों की हत्या के सिलसिले में 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. आरोप पत्र पहले ही अदालत में दायर किया जा चुका है. इसलिए सीबीआई जांच में केवल भुनेश्वर साहू की हत्या शामिल होगी.

कांग्रेस ने सीबीआई जांच पर बीजेपी को घेरा :वहीं बिरनपुर हिंसा के सीबीआई जांच को लेकर अब कांग्रेस ने सरकार को घेरा है.पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने ईश्वर साहू के ध्यानाकर्षण के जरिए न्याय की मांग पर अफसोस जताया. भूपेश बघेल ने कहा कि बिरनपुर हिंसा को लेकर चुनाव से पहले बीजेपी और मौजूदा गृह मंत्री विजय शर्मा ने काफी हल्ला मचाया था. यह निर्णय कैबिनेट के पहली बैठक में ही ले लिया जाना था.

''सरकार को अपनी ही पुलिस पर भरोसा नहीं है, ये सरकार के लिए शर्मनाक स्थिति है. पीड़ित व्यक्ति जो खुद एक जनप्रतिनिधि है ध्यानाकर्षण लगाया. तब इसकी घोषणा हुई.सीबीआई जांच का हश्र हमने देखा है, यह एक घोषणा भर रहेगी.यह सरकार की नाकामी प्रदर्शित करता है.अपनी सरकार से विधायक को न्याय की उम्मीद नहीं है.'' - भूपेश बघेल, पूर्व सीएम छग

क्या है बिरनपुर हिंसा मामला :बेमेतरा के बिरनपुर में 8 अप्रैल 2023 को दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हुई थी. इस बवाल में एक युवक भुवनेश्वर साहू की जान चली गई. हिंसक झड़प के बाद विश्व हिंदू परिषद ने 10 अप्रैल को छत्तीसगढ़ बंद बुलाया. इस दौरान हंगामा और बढ़ गया. आगजनी की घटना हुई. 11 अप्रैल को 2 और शव बिरनपुर में मिले. इसके बाद बवाल और हंगामा और बढ़ गया. सरकार ने मामले में जांच का आश्वासन दिया. जब चुनाव हुए तो साजा से बीजेपी ने ईश्वर साहू को प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतारा. ईश्वर साहू ने चुनाव में कद्दावर मंत्री रविंद्र चौबे को हरा दिया.विधानसभा पहुंचने के बाद अब ईश्वर साहू ने न्याय की मांग की.जिस पर गृह मंत्री विजय शर्मा ने सीबीआई जांच का ऐलान किया है.लेकिन कांग्रेस अब इसे सरकार की नाकामी मान रही है.

Last Updated : Feb 21, 2024, 6:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details