नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में परिवहन विभाग से जुड़े छह अधिकारियों की गिरफ्तारी से सरकारी महकमों में भ्रष्टाचार पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है. केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने छह अधिकारियों को रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार के आरोपों में गिरफ्तार किया है. सीबीआई ने यह कार्रवाई तब की है जब दिल्ली में विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी की हार हुई है. आम आदमी पार्टी की हार के बाद की गई पहली बड़ी प्रशासनिक जांच मानी जा रही है. परिवहन विभाग दिल्ली सरकार के अधीन आता है.
शिकायतों की पुष्टि के बाद हुई कार्रवाई:सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सीबीआई को लंबे समय से दिल्ली परिवहन विभाग में रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार की शिकायतें मिल रही थीं. विभाग से जुड़े अधिकारियों पर आरोप था कि वे लाइसेंस, परमिट और अन्य परिवहन सेवाओं से जुड़े कामों के लिए रिश्वत मांग रहे थे. विशेष रूप से दिल्ली-गुड़गांव बॉर्डर क्षेत्र में इन गतिविधियों की जानकारी मिली थी. जांच एजेंसी ने सबसे पहले इन शिकायतों की निगरानी और सत्यापन करना शुरू किया. सूत्रों के अनुसार कई स्तरों पर भ्रष्टाचार के पर्याप्त सबूत मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई है. गिरफ्तार अधिकारियों पर लगे आरोपों की विस्तृत जांच की जा रही है और इस मामले में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं. सीबीआई यह पता लगाने का भी प्रयास कर रही है कि इस भ्रष्टाचार में और किन-किन लोगों का हाथ है.