नई दिल्ली: दिल्ली शराब घोटाले में तिहाड़ जेल में बंद बीआरएस नेता के कविता की मुश्किलें अब और बढ़ गई हैं. घोटाले से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में ईडी ने पहले कविता को गिरफ्तार किया था और अब सीबीआई ने भी गिरफ्तार कर लिया है. सीबीआई ने बुधवार को ही दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट को सूचित किया था कि उसने कथित दिल्ली उत्पाद शुल्क घोटाले से संबंधित भ्रष्टाचार के मामले में तिहाड़ जेल में के कविता से पूछताछ की है. इस घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में के कविता न्यायिक हिरासत में है. गुरुवार को सीबीआई ने भी के कविता को गिरफ्तार कर लिया है.
तिहाड़ जेल में जेल में बंद के कविता ने अपने अंतरिम जमानत के लिए भी राउज एवेन्यू कोर्ट में याचिका दायर की थी. लेकिन 8 अप्रैल को जमानत की याचिका खारिज कर दिया. के कविता ने अपने नाबालिग बेटे की स्कूल परीक्षाओं के आधार पर अंतरिम जमानत की मांग की थी. लेकिन उन्हें जमानत नहीं मिली थी.