कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस नेता महुआ मोइत्रा से संबंधित कई ठिकानों पर सीबीआई ने छापेमारी की है. जानकारी के मुताबिक यह रेड कैश फॉर क्वेरी केस से संबंधित बताई जा रही है. जांच एजेंसी सीबीआई ने कोलकाता समेत कई जगहों पर यह छापा मारा है. इससे एक दिन पहले सीबीआई ने रेगुलर केस भी दर्ज किया था. महुआ मोइत्रा के पिता के दक्षिण कोलकाता के अलीपुर स्थित मकान पर भी सीबीआई की एक टीम पहुंची है.
बता दें, लोकपाल ने कैश फॉर क्वेरी केस मामले में जांच एजेंसी सीबीआई को तृणमूल नेता के खिलाफ केस दर्ज करने को कहा था. अपने आदेश में लोकपाल ने कहा कि महुआ मोइत्रा के खिलाफ भ्रष्टाचार कानून के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की जाए. सीबीआई को 6 महीने के भीतर अपनी जांच रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है.
क्या है कैश फॉर क्वेरी केस
टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा पर लोकसभा में पैसे लेकर सवाल पूछने के आरोप लगे थे. इस बात का खुलासा बीजेपी नेता निशिकांत दुबे ने किया था. जिसके बाद हड़कंप मच गया था. निशिकांत दुबे ने आरोप लगाते हुए कहा कि महुआ मोइत्रा ने बिजनेसमैन हीरानंदानी से पैसे लेकर सवाल पूछे हैं. बीजेपी नेता ने टीएमसी सांसद के पूर्व मित्र अनंत देहाद्रई की शिकायत के आधार पर ये आरोप लगाए.
कमेटी हुई गठित
बीजेपी नेता की शिकायत पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने एक कमेटी का गठन किया. वहीं, कमेटी ने टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा, निशिकांत दुबे समेत कई लोगों के बयान दर्ज किए थे. बता दें, विनोद कुमार सोनकर की अध्यक्षता में इस समिति ने रिपोर्ट तैयार की थी. जिसके बाद पिछले साल दिसंबर में उनकी संसद सदस्यता रद्द कर दी गई.