उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

हल्द्वानी में 'युवती से चलती कार में गैंगरेप' मामले में आया नया मोड़, अपहरण और छेड़छाड़ में चार गिरफ्तार - Gang rape of girl in Haldwani

Gang rape case in moving car turned out to be fake in haldwani हल्द्वानी में चलती कार में युवती से सामूहिक दुष्कर्म का मामला फर्जी निकला है. पुलिस की जांच और मेडिकल रिपोर्ट में गैंगरेप के कोई सबूत नहीं मिले हैं. पुलिस ने चार युवकों को अपहरण और छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार किया है.

haldwani
हल्द्वानी

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 5, 2024, 4:53 PM IST

चलती कार में गैंगरेप मामले में आया नया मोड़

हल्द्वानी: नैनीताल के हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र में रविवार देर रात चलती कार में युवती के साथ हुए गैंगरेप का मामला फर्जी निकला है. पूरे मामले का नैनीताल एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने खुलासा करते हुए घटना को छेड़छाड़ से जुड़ा बताया है. पुलिस ने पूरे मामले में चार आरोपियों के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया है.

एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि हीरानगर थाना क्षेत्र के रहने वाली एक युवती ने रविवार रात पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह देर रात शादी समारोह में गई थी. जहां वापसी के दौरान कार सवार युवकों ने उसके साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया. पूरे मामले में पुलिस ने धारा 363 (अपहरण) और 376 (गैंगरेप) के तहत मामला दर्ज कर जांच पड़ताल की तो पूरा मामला फर्जी निकला.

एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया पुलिस द्वारा पूरे मामले में सीसीटीवी कैमरे, युवती के बयान और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर मामला गैंगरेप जैसा सामने नहीं आया. जांच पड़ताल की तो पता चला कि युवती के साथ चार युवकों ने छेड़छाड़ की है. जहां चारों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके खिलाफ धारा 354 (छेड़छाड़) और 363 (अपहरण) के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है. पूरे मामले में पुलिस ने घटना में प्रयोग की गई बिना नंबर की कार को भी बरामद किया है.

बता दें कि रविवार को हल्द्वानी में युवती से गैंगरेप का मामला सोशल मीडिया में सुर्खियों में बना रहा. मामला हाईलाइट होने के बाद पुलिस ने पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए जांच पड़ताल की तो मामला गैंग रेप का नहीं निकला. पूरे मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़ेंःहल्द्वानी: सड़क पर खड़ी युवती को गाड़ी में खींचा, चलती कार में गैंगरेप, केस दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details