उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

कांग्रेस MLA काजी निजामुद्दीन के विजय जुलूस की भीड़ के उपद्रव पर एक्शन, 8 नामजद और अनेक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज - Violence in Qazi victory procession - VIOLENCE IN QAZI VICTORY PROCESSION

Action taken on ruckus during victory procession in Manglauor मंगलौर विधानसभा सीट पर चुनाव जीतने वाले कांग्रेस विधायक काजी निजामुद्दीन के समर्थकों पर विजय जुलूस के दौरान उपद्रव करने का आरोप है. विजय जुलूस का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कांग्रेस विधायक काजी निजामुद्दीन के बेकाबू समर्थकों का हुड़दंग साफ देखा जा सकता है. आरोप हैं कि बेकाबू समर्थकों ने घरों में घुसकार महिलाओं से भी अभद्रता की. काजी निजामुद्दीन के 8 समर्थकों के खिलाफ नामजद और बड़ी संख्या में अज्ञात उपद्रवियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

VIOLENCE IN QAZI VICTORY PROCESSION
कांग्रेस विधायक के विजय जुलूस में उपद्रव (Photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 16, 2024, 1:18 PM IST

कांग्रेस विधायक के विजय जुलूस में उपद्रव (ETV Bharat)

रुड़की: हरिद्वार के मंगलौर में हुए उपचुनाव का रिजल्ट आने के बाद नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायक काजी निजामुद्दीन की जीत की खुशी में जश्न मनाने वाले हजारों समर्थकों ने कस्बे में जमकर बवाल किया. बीजेपी समर्थकों के घरों और दुकानों को निशाना बनाकर जमकर तोड़फोड़ की गई.

आरोप हैं कि विजय जुलूस के दौरान उपद्रवियों ने एक घर में घुसकर महिला के साथ बदतमीजी करते हुए उसके कपड़े भी फाड़ दिए. बताया गया है कि इस दौरान कांग्रेस विधायक काजी निजामुद्दीन के समर्थकों ने पुलिस कर्मियों को भी घेर लिया. अराजकता पर उतरे समर्थकों के बीच काजी निजामुद्दीन पुलिसकर्मियों के सामने हाथ जोड़ते हुए बेबस नजर आए. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इस मामले में पुलिस ने एसआई नवीन नेगी, एक महिला और एक अन्य व्यक्ति की शिकायत के आधार पर 8 नामजद समेत दर्जनों अज्ञात उपद्रवियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर उन्हें चिन्हित करने में जुट गई है.

बता दें कि बीती 10 जुलाई को मंगलौर विधानसभा सीट का उपचुनाव हुआ था. 13 नुलाई को वोटों की काउंटिंग हुई और परिणाम सामने आए. कांग्रेस के प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन को 422 वोटों से जीत हासिल हुई. इसके बाद काजी के समर्थक में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. वहीं 14 जुलाई की देर शाम काजी निजामुद्दीन के समर्थकों ने कस्बे में विजय जुलूस निकाला. विधायक काजी निजामुद्दीन के जश्न की खुशी में समर्थक इतने मदहोश हो गए कि उन्होंने देर रात कस्बे में जमकर बवाल किया.

काग्रेस विधायक काजी निजामुद्दीन के समर्थक के उपद्रव का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वायरल वीडियो में हजारों समर्थकों के बीच फंसे पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की और अभद्रता की गई. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि अपने समर्थकों को शांत कराने के लिए काजी निजामुद्दीन पुलिस के समक्ष हाथ जोड़ते नजर आए. लेकिन समर्थकों ने काजी निजामुद्दीन की एक ना सुनते हुए जमकर हंगामा किया. वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि कांग्रेस विधायक काजी निजामुद्दीन भी अपने समर्थकों के लिए पुलिस के सामने हाथ जोड़ रहे हैं.

एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि जुलूस के दौरान दूसरे लोगों के लिए परेशानी खड़ी की गई. इस मामले में शिकायतों के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो की जानकारी जुटाई जा रही है. जो भी घटनाक्रम सामने आएगा उसके आधार पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details