नई दिल्ली:दुबई से नई दिल्ली जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट एआई916 के नई दिल्ली हवाईअड्डे पर उतरने के बाद एक सीट की जेब में कारतूस पाए जाने की घटना सामने आई है. एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने शनिवार को बताया. फ्लाइट 27 अक्टूबर को नई दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड हुई, जिसके बाद सभी यात्रियों को फ्लाइट से सुरक्षित उतार लिया गया.
इसके बाद निर्धारित सुरक्षा प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करते हुए एयर इंडिया की ओर से एयरपोर्ट पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई. उन्होंने बताया, "27 अक्टूबर 2024 को दुबई से दिल्ली में उतरने के बाद हमारी फ्लाइट AI916 की एक सीट की जेब में कारतूस पाया गया था और सभी यात्री सुरक्षित रूप से उतर गए थे. एयर इंडिया द्वारा सख्ती से पालन करते हुए तुरंत हवाईअड्डा पुलिस में शिकायत दर्ज की गई थी."
300 से ज्यादा धमकी:हाल ही में भारतीय विमानों और रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी जगदीश उइके को पुलिस ने हिरासत में लिया था. पिछले महीने करीब 300 विमानों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. नागपुर पुलिस कमिश्नर रविंद्र सिंघल ने जानकारी दी कि आरोपी जगदीश उइके को शुक्रवार को रेलवे स्टेशन से हिरासत में लिया गया.