पटना:लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के तहत बिहार में 5 सीटों पर मतदानहोना है. इसके लिए बुधवार शाम 5 बजे चुनावी भोंपू शांत हो गया. अब सभी प्रत्याशी केवल डोर-टू-डोर कैंपेन के माध्यम से मतदाता से वोट की अपील कर सकते हैं. 26 अप्रैल को जिन 5 सीटों पर वोट डाले जाएंगे, उनमें किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका शामिल है. किशनगंज और पूर्णिया में त्रिकोणीय मुकाबला है, जबकि बाकी तीनों सीटों पर एनडीए और महागठबंधन में आमने-सामने की टक्कर है.
पूर्णिया में जंग जोरदार:दूसरे फेज के तहत देशभर में जिस सीट ने सबसे अधिक लोगों का ध्यान खींचा है, वह है पूर्णिया लोकसभा सीट. यहां जेडीयू के वर्तमान सांसद संतोष कुशवाहा, आरजेडी की बीमा भारती और निर्दलीय पप्पू यादव के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है. पप्पू यादव दोनों प्रमुख गठबंधनों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं. इस सीट पर आरजेडी की जीत के लिए तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी ने कई रैलियां और रोड शो किया है. वहीं एनडीए कैंडिडेट के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक जनसभा को संबोधित कर चुके हैं.
किशनगंज में त्रिकोणीय मुकाबला: मुस्लिम बहुल किशनगंज में भी त्रिकोणीय मुकाबला दिख रहा है. कांग्रेस के डॉ. मोहम्मद जावेद और जेडीयू के मुजाहिद आलम के अलावे एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान मैदान में हैं. पिछली बार महागठबंधन सिर्फ इसी सीट पर जीत का परचम लहरा पाया था. कांग्रेस के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे तो जेडीयू के लिए सीएम नीतीश ने प्रचार किया है. वहीं एआईएमआईएम प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने के लिए अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी तो 4 दिनों तक वहीं डेरा डाल रखा था.
कटिहार में जेडीयू बनाम कांग्रेस:पिछली बार कटिहार सीट पर जीत हासिल करने वाले जेडीयू सांसद दुलालचंद गोस्वामी के लिए सीट बचाना बड़ी चुनौती है. उनके सामने एक बार फिर कांग्रेस की ओर से तारिक अनवर हैं. तारिक अनवर के लिए जहां मल्लिकार्जुन खरगे प्रचार कर चुके हैं. वहीं दुलालचंद के लिए नीतीश कुमार और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जनसभा को संबोधित किया है.
भागलपुर में जेडीयू के सामने कांग्रेस:भागलपुर सीट पर भी जेडीयू के सामने कांग्रेस का कैंडिडेट खड़ा है. 2019 में जीतने वाले अजय मंडल को एक बार फिर जेडीयू ने टिकट दिया है, वहीं उनके सामने इस बार कांग्रेस से विधायक अजीत शर्मा हैं. जिनके पक्ष में प्रचार करने के लिए राहुल गांधी भी आए थे. तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी भी उस सभा में मौजूद थे. कांग्रेस कैंडिडेट की बेटी और बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा शर्मा ने भी कई जगहों पर रोड शो किया. उधर अजय मंडल के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावे एनडीए के कई नेताओं ने जमकर रैलियां कीं.
बांका में आरजेडी और जेडीयू में टक्कर: यादव और राजपूत बहुल इस सीट पर दो यादवों के बीच मुकाबला है. वर्तमान सांसद गिरधारी यादव को जेडीयू ने फिर से टिकट दिया है, वहीं आरजेडी से जयप्रकाश नारायण यादव एक बार फिर मैदान में हैं. पिछली बार उनको हार का सामना करना पड़ा था. तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी ने उनके लिए खूब प्रचार किया है, जबकि जेडीयू कैंडिडेट के पक्ष में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और एनडीए के प्रदेश स्तर के कई बड़े नेताओं ने कैंपेन किया है.