नई दिल्ली: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बुधवार को उस समय अफरातफरी मच गई जब यह जानकारी कंट्रोल रूम को मिली की एक फ्लाइट में बम है. कंट्रोल रूम में सूचना फ्लैश होने के साथ चारों तरफ हड़कंप मच गया. सुरक्षा एजेंसी और एयरपोर्ट स्टाफ सब हरकत में आ गए. मिली जानकारी के अनुसार, बम की कॉल स्पाइसजेट के एक विमान के लिए की गई थी, जो दरभंगा से दिल्ली आ रही थी.
बताया जा रहा है कि कॉल करने वाले ने कंट्रोल रूम में यह बताया कि दरभंगा से दिल्ली आ रही स्पाइसजेट की फ्लाइट में बम है. कुछ देर में फ्लाइट को बम से उड़ा दिया जाएगा. जिस वक्त कॉल की गई उसके कुछ देर बाद दरभंगा से आने वाली यह फ्लाइट इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड करने वाली थी. विमान के लैंड करने से ठीक पहले सुरक्षा के तमाम इंतजाम कर लिए गए. विमान की जांच करने के बाद इस कॉल को हॉक्स कॉल करार कर दिया गया. इसके बाद सुरक्षा एजेंसियों के साथ-साथ एयरपोर्ट प्रशासन ने चैन की सांस ली.