दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दरभंगा से दिल्ली आ रही स्पाइसजेट की फ्लाइट को बम से उड़ाने की कॉल, एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट

Darbhanga to Delhi SpiceJet Flight: दरभंगा से दिल्ली आ रही स्पाइसजेट की फ्लाइट को बम से उड़ने की कॉल मिलते ही दिल्ली के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया. फौरन इमरजेंसी घोषित कर दी गई, लेकिन गनीमत रही की फ्लाइट लैंड होने के बाद की गई सुरक्षा जांच में यह हॉक्स कॉल निकला. अब पुलिस कॉल करने वाले की तलाश में जुटी है.

D
D

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 24, 2024, 10:17 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बुधवार को उस समय अफरातफरी मच गई जब यह जानकारी कंट्रोल रूम को मिली की एक फ्लाइट में बम है. कंट्रोल रूम में सूचना फ्लैश होने के साथ चारों तरफ हड़कंप मच गया. सुरक्षा एजेंसी और एयरपोर्ट स्टाफ सब हरकत में आ गए. मिली जानकारी के अनुसार, बम की कॉल स्पाइसजेट के एक विमान के लिए की गई थी, जो दरभंगा से दिल्ली आ रही थी.

बताया जा रहा है कि कॉल करने वाले ने कंट्रोल रूम में यह बताया कि दरभंगा से दिल्ली आ रही स्पाइसजेट की फ्लाइट में बम है. कुछ देर में फ्लाइट को बम से उड़ा दिया जाएगा. जिस वक्त कॉल की गई उसके कुछ देर बाद दरभंगा से आने वाली यह फ्लाइट इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड करने वाली थी. विमान के लैंड करने से ठीक पहले सुरक्षा के तमाम इंतजाम कर लिए गए. विमान की जांच करने के बाद इस कॉल को हॉक्स कॉल करार कर दिया गया. इसके बाद सुरक्षा एजेंसियों के साथ-साथ एयरपोर्ट प्रशासन ने चैन की सांस ली.

यह भी पढ़ेंः प्राइवेट स्कूलों का प्रबंधन अपने हाथ में लेने का एकमात्र अधिकार उपराज्यपाल के पासः हाईकोर्ट

एयरपोर्ट अथॉरिटी के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जिस वक्त दरभंगा से दिल्ली आने वाली फ्लाइट में बम होने और फ्लाइट को बम से उड़ने की धमकी वाला कॉल आया उसके कुछ ही मिनट बाद एयरपोर्ट पर इमरजेंसी घोषित कर दी गई. सुरक्षा चौक बंद कर दी गई. दरअसल, गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर राजधानी हाई अलर्ट पर है. पुलिस कॉल पता लग रही है कि आखिर यह कॉल कहां से किस नंबर से किया गया? यह कॉल आखिर किसने किया? इसके पीछे की वजह क्या है? इसके लिए पुलिस की कई टीम जुट गई है.

यह भी पढ़ेंः ACB का IAS अमरनाथ तलपड़े के खिलाफ बड़ा एक्शन, भ्रष्टाचार मामले में केस दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details