जालना :मराठा आरक्षण की मांग को लेकर पिछले 4 दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे मनोज जारांगे पाटिल ने आमरण अनशन शुरू कर दिया है. बता दें, पिछले 10 फरवरी से जारांगे भूख हड़ताल पर बैठे है. उनका कहना है कि जबतक सरकार उनकी मांगों को नहीं मान लेती तबतक आमरण अनशन करेंगे. जारांगे सरकार से मांग कर रहे हैं कि नवी मुंबई के वाशी में सरकार द्वारा पारित सेजसोयर अध्यादेश को लागू किया जाए, तत्काल सत्र बुलाया जाए और इसे मराठा समुदाय को दिया जाए.
जारांगे के अनशन का आज 5वां दिन है और उनकी हालत बिगड़ गई है. इस वजह से सरकारी अधिकारी जारांगे से मिल रहे हैं और उन्हें मनाने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि, जारांगे ने कड़ा रुख अपनाते हुए साफ कहा है कि जबतक मांगे पूरी नहीं की जाएगी तबतक कोई समझौता नहीं होगा, सरकार पहले मांगें पूरी करें और फिर मेरे पास आएं. बता दें, मनोज जारांगे ने भोजन और पानी का त्याग कर दिया है. उन्होंने डॉक्टरों से किसी भी तरह का इलाज कराने से भी इनकार कर दिया.