बीजापुर: नक्सलियों ने एक बार फिर कायराना करतूत को अंजाम दिया है. दरभा कैंप में तैनात जवान की हत्या नक्सलियों ने कुल्हाड़ी मारकर कर दी. शहीद जवान छत्तीसगढ़ आर्म्स फोर्स में कंपनी कमांडर के पद पर तैनात था. शहीद जवान भुआर्य दरभा कैंप में पदस्थ था. हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया. मौके से पुलिस को नक्सलियों के फेंके पर्चे भी मिले हैं. पर्चे में हत्या की जिम्मेदारी नक्सलियों ने ली है.
CAF कंपनी कमांडर शहीद: कंपनी कमांडर की शहादत के बाद इलाके में सन्नाटा पसर गया. पुलिस की टीम ने नक्सलियों के धरपकड़ के लिए सघन सर्चिंग अभियान चलाया है. जवान भुआर्य की शहादत की खबर की पुष्टि खुद पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव ने की है. बीजापुर और सुकमा बार्डर पर जवानों ने सर्चिंग अभियान तेज कर दिया. पुलिस ने हत्या की वारदात में शामिल नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए अपने मुखबिरों को भी अलर्ट कर रखा है.