दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बांग्लादेश के सांसद की मौत के मामले में कैब ड्राइवर हिरासत में - Bangladesh MP Death Case - BANGLADESH MP DEATH CASE

Bangladesh MP Death Case : देश अवामी लीग के लापता सांसद अनवारुल अजीम अनार का शव बुधवार को कोलकाता के न्यूटाउन इलाके के एक फ्लैट में मिला, सांसद इलाज के लिए 12 मई को कोलकाता आए थे और 13 मई से लापता थे, इसी सिलसिले में CID ने एक कैब ड्राइवर को हिरासत में लिया है. पढ़ें पूरी खबर...

Bangladesh MP Death Case
बांग्लादेश के सांसद (IANS)

By IANS

Published : May 23, 2024, 6:19 PM IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल पुलिस की आपराधिक जांच (सीआईडी) एजेंसी ने कोलकाता के न्यू टाउन के पॉश आवासीय परिसर में किराए के फ्लैट में रहने वाले बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम की रहस्यमय मौत के मामले में गुरुवार को एक कैब ड्राइवर को हिरासत में लिया. बांग्लादेश में तीन बार सांसद रहे अजीम आठ दिनों से लापता थे. वह 12 मई को इलाज के लिए कोलकाता आए थे और शहर के बारानगर में अपने मित्र गोपाल विश्वास के घर पर रुके थे.

लेकिन, 14 मई को वह बिस्वास को यह बताकर बाहर गए कि वह उसी दिन लौट आएंगे. लेकिन वह नहीं लौटे और उनका मोबाइल फोन भी बंद रहा. सूत्रों ने बताया कि मामले की जांच कर रहे सीआईडी अधिकारियों को जानकारी मिली कि 14 मई को बांग्लादेशी सांसद एक कैब से बारानगर से न्यू टाउन के पॉश आवासीय परिसर में पहुंचे.

सूत्रों ने बताया कि कैब और उसके ड्राइवर दोनों की पहचान न्यू टाउन आवासीय परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से कर ली गई है. कैब ड्राइवर को हिरासत में लेकर सीआईडी पूछताछ कर रही है. सीआईडी अधिकारियों को उसी कैब से आवासीय परिसर से बाहर निकलते कुछ लोगों के सीसीटीवी फुटेज भी मिले हैं। सूत्रों ने बताया कि ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है कि किस मोबाइल नंबर से कैब बुक की गई थी और उन लोगों को कहां छोड़ा गया था.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details