कांकेर: बुधवार को महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ की सीमा पर 12 हार्डकोर माओवादी मुठभेड़ में ढेर हुए. मारे गए माओवादियों के शव पुलिस ने बरामद कर लिया है. एनकाउंटर में मारे गए नक्सलियों की पहचान पहचान की जा रही है. एनकाउंटर के इस पूरे ऑपरेशन को सी 60 के कमांडों ने अंजाम दिया. सफल ऑपरेशन के बाद सी 60 के जवान नदी को पार कर वापस सुरक्षित अपने कैंप पहुंच ये हैं. जवानों के वापस लौटने का वीडियो सामने आया है. वीडियो में जवान नदी को पार कर कैंप की ओर कूच कर रहे हैं.
12 माओवादियों को खल्लास कर लौटे C 60 के कमांडो, जवानों का ये वीडियो नहीं देखा तो क्या देखा - C 60 commandos - C 60 COMMANDOS
छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के सीमा क्षेत्र में हुए मुठभेड़ में कल 12 खूंखार नक्सली ढेर हुए. मारे गए नक्सलियों के शवों को बरामद कर लिया गया है. सर्चि ऑपरेश के दौरान एनकाउंटर वाली जगह से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारुद बरामद हुआ है.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jul 18, 2024, 1:29 PM IST
ऑपरेशन को अंजाम देकर लौटे सी 60 के बहादुर कमांडो: एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान अक्सर मौसम और बस्तर की भौगोलिक स्थिति जवानों को परेशान करती है. बावजूद इसके जवान बड़ी दिलेरी से तमाम चुनौतियों को पीछे छोड़ एंटी नक्सल ऑपरेशन को सफल बनाते रहे हैं. बुधवार को जिस तरह से बहादुर कमांडों की टोली ने 12 माओवादियों को मार गिराया उसकी तारीफ सभी लोग कर रहे हैं. छह घंटे तक चली मुठभेड़ में दो सब इंस्पेक्टर जख्मी हुए हैं.
घायल कमांडो को हेलिकॉप्टर से किया गया रेस्क्यू: मुठभेड़ में घायल दो जवान हुए हैं. घायल जवानों में सब इंस्पेक्टर सतीश पाटील जो महाराष्ट्र के रहने वाले हैं. उनको कंधे में गोली लगी है. घायल दोनों जवानों को हेलिकॉप्टर की मदद से महाराष्ट्र के गढ़चिरौली भेजा गया है. मुठभेड़ कांकेर जिले के पखांजूर और महाराष्ट्र की सीमा पर गढ़चिरौली के जंगलों में हुई. फोर्स के मुताबिक जवान सुबह दस बजे बुधवार को सर्चिंग पर निकले थे. दोपहर डेढ़ से 2 बजे के बीच माओवादियों से उनका एनकांउटर हुआ. एनकाउंटर के बाद से इलाके में सघन सर्चिंग अभियान चलाया गया है.