दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Voting: वायनाड लोकसभा और 31 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव, झारखंड में 43 सीटों पर होगी वोटिंग

Bypolls Voting: झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के साथ 13 नवंबर को वायनाड लोकसभा और विभिन्न राज्यों में 31 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी.

झारखंड में चुनाव ड्यूटी के लिए तैयारी करते मतदान कर्मी
प्रतीकात्मक तस्वीर (ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 12, 2024, 11:07 PM IST

हैदराबाद:झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के लिए बुधवार 13 नवंबर को मतदान होगा. इसके साथ ही केरल की वायनाड लोकसभा सीट और विभिन्न राज्यों में 31 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए भी वोटिंग होगी. चुनाव आयोग ने मतदान की तैयारियां पूरी कर ली हैं.

झारखंड में पहले चरण में कुल 81 विधानसभा सीटों में से 43 पर चुनाव होगा. इस चरण में 1.37 करोड़ वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, पहले चरण में कुल 683 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिनमें 609 पुरुष, 73 महिलाएं और एक थर्ड जेंडर उम्मीदवार शामिल हैं. 43 निर्वाचन क्षेत्रों में 17 सामान्य सीटें, 20 अनुसूचित जनजाति और छह अनुसूचित जातियों के लिए आरक्षित हैं.

वायनाड उपचुनाव में कांग्रेस की तरफ से प्रियंका गांधी पहली बार लोकसभा सीट के लिए दावेदारी पेश कर रही हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव 2024 में वायनाड और रायबरेली दो सीटों पर जीत हासिल की थी. लेकिन उन्होंने निचले सदन में रायबरेली का प्रतिनिधित्व करने का विकल्प चुना, जिससे वायनाड सीट खाली हो गई थी.

बुधवार को सिक्किम में भी दो विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होना था, लेकिन दोनों सीटों पर एक-एक उम्मीदवार होने के कारण उन्हें निर्विरोध विजयी घोषित किया गया था.

इन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव

  • राजस्थान: झुंझुनू, रामगढ़, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर, सलूम्बर और चोरासी
  • पश्चिम बंगाल: सीताई, मदारीहाट, नैहाटी, हरोआ, मेदिनीपुर, तालडांगरा
  • असम: धोलाई, सिडली, बोंगाईगांव, बेहाली और समागुरी
  • बिहार: तरारी, रामगढ़, इमामगंज और बेलागंज
  • मध्य प्रदेश: बुधनी और विजयपुर
  • कर्नाटक: शिग्गांव, संदूर और चन्नापटना
  • छत्तीसगढ़: रायपुर शहर दक्षिण
  • गुजरात: वाव
  • केरल: चेलक्कारा
  • मेघालय: गैंबेग्रे

झारखंड में हाई-प्रोफाइल सीटें

झारखंड में पहले चरण में हाई-प्रोफाइल सीटों में सरायकेला, रांची, जमशेदपुर पश्चिम, जगन्नाथपुर और जमशेदपुर पूर्व शामिल हैं. सरायकेला में पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा उम्मीदवार चंपई सोरेन चुनाव मैदान में हैं, जो मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से असंतुष्ट होने के कारण इस साल की शुरुआत में भाजपा में शामिल हुए थे.

रांची में झामुमो ने मौजूदा राज्यसभा सांसद महुआ माजी को मैदान में उतारा है. जमशेदपुर पश्चिम में, कांग्रेस के उम्मीदवार बन्ना गुप्ता का मुकाबला जेडीयू नेता सरयू रॉय से है, जो 2019 में तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुबर दास को हराने के लिए जाने जाते हैं. जमशेदपुर पूर्व में कांग्रेस उम्मीदवार अजय कुमार और भाजपा की पूर्णिमा दास साहू के बीच मुख्य मुकाबला है. जगन्नाथपुर में, पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की पत्नी और भाजपा उम्मीदवार गीता कोड़ा का मुकाबला कांग्रेस नेता सोना राम सिंकू से है.

यह भी पढ़ें-Maharashtra Elections: सोलापुर रैली में बोले पीएम मोदी, गन्ना किसानों के लिए काम कर रही हमारी सरकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details