दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Bypolls Results: वायनाड और नांदेड़ उपचुनाव में कांग्रेस जीती, यहां देखें 48 विधानसभा सीटों के नतीजे - BYPOLLS ELECTION RESULTS

असम, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड समेत 14 राज्यों में 48 विधानसभा सीटों और दो लोकसभा सीटों पर उपचुनाव के नतीजे घोषित हो गए हैं.

Bypolls Assembly election results Assam Karnataka UP UttaraKhand Bengal Wayanad Nanded Priyanka Gandhi Updates
48 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के नतीजे (IANS / @INC)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 23, 2024, 2:54 PM IST

Updated : Nov 23, 2024, 9:54 PM IST

हैदराबाद: असम, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, पंजाब, पश्चिम बंगाल, केरल, उत्तराखंड समेत 14 राज्यों में 48 विधानसभा सीटों और दो लोकसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव के नतीजे घोषणा कर दिए गए हैं. केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार प्रियंका गांधी ने 4,10,931 मतों के भारी अंतर से जीत दर्ज की.

प्रियंका गांधी वाड्रा को कुल 6,22,338 वोट मिले, दूसरे नंबर पर रहे सीपीआई के उम्मीदवार सत्यन मोकेरी को 2,11,407 वोट मिले. भाजपा उम्मीदवार नाव्या हरिदास तीसरे स्थान पर रहीं, उन्हें कुल 1,09,939 वोट मिले.

नांदेड़ लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस की जीत
महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार चव्हाण रविन्द्र वसंतराव विजयी घोषित किए गए. कांटे की टक्कर में वसंतराव ने 1457 वोटों से जीत हासिल की. चुनाव आयोग के ताजा अपडेट के मुताबिक, कांग्रेस उम्मीदवार को कुल 5,86,788 वोट मिले, जबकि भाजपा के डॉ. संतुकराव हंबर्डे 5,85,331 वोट हासिल कर दूसरे स्थान पर हैं.

इससे पहले, भाजपा के डॉ. संतुकराव हंबर्डे 441 वोटों से आगे चल रहे थे और उनकी जीत पक्की मानी जा रही थी. तब उन्होंने कुल 5,78,533 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस के चव्हाण रविन्द्र वसंतराव को कुल 5,78,092 वोट मिले थे.

पंजाब उपचुनाव: AAP ने तीन सीटें जीतीं, कांग्रेस को एक सीट पर मिली जीती
विधानसभा उपचुनाव की बात करें तो पंजाब में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) ने विधानसभा उपचुनावों में अच्छा प्रदर्शन किया है. पार्टी ने चार में से तीन विधानसभा सीटों - गिद्दड़बाहा, डेरा बाबा नानक और चब्बेवाल पर जीत हासिल की. 'आप' ने कांग्रेस के गढ़ में सेंध लगाते हुए गिद्दड़बाहा और डेरा बाबा नानक पर कब्जा कर लिया. वहीं, कांग्रेस सिर्फ बरनाला सीट जीत पाई. भाजपा एक भी सीट जीतने में विफल रही और सभी चारों सीटों पर उसके उम्मीदवार तीसरे स्थान पर रहे.

विधानसभा सीट विजयी उम्मीदवार जीत का अंतर पार्टी
डेरा बाबा नानक गुरदीप सिंह रंधावा 5,699 AAP
चब्बेवाल डॉ. इशांक कुमार 28,690 AAP
गिद्दड़बाहा हरदीप सिंह डिम्पी ढिल्लों 21,969 AAP
बरनाला कुलदीप सिंह ढिल्लों 2,157 कांग्रेस

असम उपचुनाव के नतीजे
असम में पांच विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे घोषित हो चुके हैं. भाजपा ने कांग्रेस के गढ़ सामागुरी समेत तीन सीटों पर जीत दर्ज की. दो सीटों पर अन्य दलों के उम्मीदवार विजयी हुए.

  • सिडली सीट पर यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी-लिबरल के निर्मल कुमार ब्रह्मा ने 37,016 मतों के अंतर से जीत दर्ज की. बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट के सुद्धो कुमार बसुमतारी दूसरे नंबर पर रहे
  • बोंगाईगांव सीट से असम गण परिषद की दीप्तिमयी चौधरी ने 35,164 वोटों से जीत हासिल की. कांग्रेस के ब्रजजीत सिंहा दूसरे नंबर पर रहे.
  • बेहाली विधानसभा सीट से भाजपा के दिगंता घाटोवाल 9,051 वोटों से जीते, कांग्रेस के जयंत बोरा दूसरे स्थान पर रहे.
  • धोलाई विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के निहार रंजन दास ने 9098 वोटों के अंतर से जीत हासिल की.
  • सामागुरी में भाजपा के डिप्लू रंजन सरमा 24,501 जीत गए हैं, कांग्रेस के तंजील हुसैन को हार का सामना करना पड़ा.

बंगाल में टीएमसी सभी 6 सीटें जीती
पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने सभी 6 विधानसभा सीटें जीत ली हैं. इनमें सिताई, मदारीहाटस नैहाटी, हरोआ, मेदिनीपुर और तालडांगरा सीटें शामिल हैं.

  • सिताई विधानसभा सीट पर टीएमसी की संगीता रॉय 1,30,636 मतों से जीतीं. भाजपा के दीपक कुमार रे दूसरे स्थान पर रहे, उन्हें कुल 35,348 वोट मिले.
  • मादारीहाट सीट से टीएमसी के जयप्रकाश टोप्पो 28,168 वोटों से जीते. भाजपा के राहुल लोहार कुल 51018 हासिल कर दूसरे स्थान पर रहे.
  • नैहाटी में तृणमूल कांग्रेस के सनत डे ने 49,277 मतों से जीत हासिल की. दूसरे स्थान पर रहे भाजपा के रूपक मित्र को कुल 29,495 वोट मिले.
  • हरोआ सीट पर टीएमसी के एसके रबीउल इस्लाम 1,31,388 मतों से जीते. ऑल इंडिया सेक्युलर फ्रंट के पियारुल इस्लाम 25,684 वोट हासिल कर दूसरे स्थान पर रहे.
  • मेदिनीपुर में टीएमसी के सुजॉय हाजरा 33,996 मतों से जीते, उन्होंने भाजपा के सुभाजीत रॉय को हराया.
  • तालडांगरा सीट से टीएमसी के फाल्गुनी सिंघाबाबू 34,082 मतों से जीते, भाजपी की अनन्या रॉय चक्रवर्ती हारीं.

उत्तराखंड की केदारनाथ सीट का रिजल्ट

उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा की आशा नौटियाल ने जीत हासिल की. उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार मनोज रावत को 5,622 मतों के अंतर से हराया. विजयी उम्मीदवार आशा नौटियाल को कुल 23,814 वोट मिले, जबकि 18,192 वोट हासिल कर मनोज रावत दूसरे नंबर पर रहे.

कर्नाटक उपचुनाव के नतीजे

कर्नाटक में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने चन्नपटना, शिगगांव और संदूर तीनों विधानसभा क्षेत्रों में जीत हासिल की है. कांग्रेस ने कांटे की टक्कर में संदूर सीट बरकरार रखी. कांग्रेस की विजयी उम्मीदवार ई. अन्नपूर्णा को 93,606 वोट मिले. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के बंगारू हनुमंत को 9645 वोटों के अंतर से हराया. हनुमंत 83,961 वोट हासिल कर दूसरे स्थान पर रहे.

विधानसभा क्षेत्र विजयी उम्मीदवार जीत का अंतर पार्टी
संदूर ई. अन्नपूर्णा 9649 कांग्रेस
शिगगांव पठान यासिर अहमद खान 13448 कांग्रेस
चन्नापटना सीपी योगेश्वर 25413 कांग्रेस

राजस्थान उपचुनाव: 7 में से 5 सीटों पर भाजपा का कब्जा

राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में भाजपा ने पांच सीटों पर जीत का परचम लहराया है.

  • चौरासी में भारत आदवासी पार्टी (BAP) के अनिल कटारा ने जीत दर्ज की.
  • झुंझुनू में भाजपा के राजेंद्र भांबू जीते
  • सलूंबर विधानसभा सीट से BJP की शांता मीणा ने करीब 1285 वोटों से जीत दर्ज की है.
  • रामगढ़ विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सुखवंत सिंह 14,030 मतों के अंतर से जीते.
  • खींवसर में बीजेपी के रेवंत राम डांगा 13,870 वोट से जीते, RLP की कनिका बेनीवाल हारीं
  • रामगढ़ में भाजपा के सुखवंत सिंह 16,027 वोट से जीते
  • दौसा में कांग्रेस प्रत्याशी डीसी बैरवा 2,300 वोटों के अंतर से जीते

उत्तर प्रदेश उपचुनाव के नतीजे

उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं. भाजपा और उसके सहयोगी दलों ने 7 सीटों पर जीत दर्ज की. सपा को सिर्फ 2 सीटें मिली.

  • कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट से सपा की नसीम सोलंकी जीतीं
  • करहल में समाजवादी पार्टी के तेजप्रताप यादव ने भाजपा प्रत्याशी अनुजेश यादव को 14,704 मतों से हराया.
  • फूलपूर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी दीपक पटेल ने 10 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से जीत हासिल की और सपा के मोहम्मद मुजतबा सिद्दीकी को हराया.
  • मीरापुर में भाजपा-रालोद प्रत्याशी मिथलेश पाल ने 29,867 वोटों से जीत दर्ज की है. सपा की सुम्बुल राणा दूसरे नंबर पर रहीं.
  • गाजियाबाद में भाजपा के संजीव शर्मा जीते
  • मीरापुर में रालोद की मिथलेश पाल 30426 मतों के अंतर से जीतीं
  • कटेहरी में भाजपा प्रत्याशी धर्मराज निषाद ने सपा की शोभावती वर्मा को 33,831 वोटों के अंतर से हराया
  • मझवां सीट पर बीजेपी की सुचिस्मिता मौर्य 4922 वोट से जीतीं, सपा की ज्योति बिन्द हारीं

बिहार उपचुनाव के नतीजे

बिहार विधानसभा उपचुनाव में एनडीए के उम्मीदवारों ने सभी चार सीटों पर हासिल की. रामगढ़ और तरारी में BJP के उम्मीदवार जीते. राजद और जन सुराज पार्टी एक भी जीत नहीं पाई.

  • रामगढ़ सीट से बीजेपी प्रत्याशी अशोक कुमार सिंह 1362 वोट से जीते
  • तरारी में बीजेपी के विशाल प्रशांत 11,012 वोट से विजयी घोषित
  • गया की बेलागंज विधानसभा सीट से जेडीयू की मनोरमा देवी जीतीं.
  • इमामगंज सीट पर हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा की दीपा मांझी चुनाव जीतीं

मध्य प्रदेश उपचुनाव: बुधनी और विजयपुर सीट के नतीजे

  • बुधनी विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी रमाकांत भार्गव ने जीत दर्ज की. उन्होंने भार्गव को कुल 1,07,478 वोट मिले. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार राजकुमार पटेल को 13,901 मतों के अंतर से हराया. पटेल कुल 93,577 वोट हासिल कर दूसरे स्थान पर रहे.
  • विजयपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा विजयी उम्मीदवार घोषित किए गए. मुकेश को 1 लाख 469 वोट मिले, जबकि बीजेपी के रामनिवास रावत को 93 हजार 105 वोट प्राप्त हुए. इस तरह मुकेश मल्होत्रा ने 7,364 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की.

रायपुर शहर दक्षिण सीट से भाजपा जीती
छत्तीसगढ़ कीरायपुर शहर दक्षिण विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार सुनील कुमार सोनी 46,167 वोटों के अंतर से जीते. सोनी को कुल 89,220 वोट मिले, जबकि दूसरे नंबर पर रहे कांग्रेस उम्मीदवार आकाश शर्मा को कुल 43,053 वोट मिले.

केरल उपचुनाव: चेलाकारा में एलडीएफ के यूआर प्रदीप जीते
केरल में सत्ताधारी एलडीएफ ने अपने गढ़ चेलाकारा विधानसभा क्षेत्र को लगातार सातवीं बार बरकरार रखा. यूडीएफ की चेलाकारा में जीत हासिल करने की उम्मीदों पर इस बार भी पानी फिर गया. इस सीट पर पिछले 28 वर्षों से एलडीएफ का कब्जा है. सीपीआई(एम) के प्रदीप ने 12,122 मतों के अंतर से जीत दर्ज की. यूआर प्रदीप को 64,259 मत मिले, जबकि यूडीएफ की राम्या हरिदास 52,137 मत हासिल कर दूसरे स्थान पर रहीं. भाजपा उम्मीदवार के. बालकृष्णन 33,354 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे.

सिक्किम की दो सीटों पर निर्विरोध जीत
वहीं, सिक्किम में दो विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव हुआ, लेकिन दोनों सीटों पर सिर्फ एक-एक उम्मीदवार होने के कारण उन्हें निर्विरोध विजयी घोषित कर दिया गया था. इस कारण यहां वोटिंग नहीं करानी पड़ी. दोनों विजयी उम्मीदवार सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) के थे.

यह भी पढ़ें-शिंदे ने किया जनता का शुक्रिया, महायुति को प्रचंड बहुमत, झारखंड में एक बार फिर सोरेन सरकार

Last Updated : Nov 23, 2024, 9:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details