उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

बिहार के छात्र-छात्राओं से भरी बस गड्ढे में पलटी, 11 घायल, एक छात्रा का पैर टूटा - KUSHINAGAR NEWS

सीवान में एक निजी कोचिंग संस्थान में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं आ रहे थे बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली.

कुशीनगर में बिहार के छात्र-छात्राओं से भरी बस पलटी.
कुशीनगर में बिहार के छात्र-छात्राओं से भरी बस पलटी. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 22, 2024, 5:26 PM IST

Updated : Dec 22, 2024, 6:03 PM IST

कुशीनगर :जिले में बिहार से छात्रों को लेकर टूर पर निकली बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई. बस में 43 छात्र-छात्राएं और अध्यापक सवार थे. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को फाजिलनगर सीएचसी में भर्ती कराया गया. हादसे में 11 बच्चे घायल हुए हैं. एक छात्रा को जिला अस्पताल रेफर किया गया है. सभी को कुशीनगर बुद्ध महापरिनिर्वाण आना था. डीएम कुशीनगर ने अस्पताल में पहुंच कर घायलों का हाल जाना.

कुशीनगर में बिहार के छात्र-छात्राओं से भरी बस पलटी. (Video Credit; ETV Bharat)

जानकारी के मुताबिक तुर्कपट्टी थानाक्षेत्र से होकर जाने वाले NH 28 पर छात्र-छात्राओं से भरी बस रविवार दिन में करीब 12 बजे अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई. बिहार के सीवान जनपद स्थित एक निजी कोचिंग संस्थान के सभी बच्चे तथागत बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली पर टूर के लिए आ रहे थे. तुर्कपट्टी थानाक्षेत्र में चौहान पट्टी गांव के पास बस को एक तेज रफ्तार ट्रक ने ओवरटेक करने की कोशिश की. जिसके कारण बस हाईवे के डिवाइडर से टकरा गई और अनियंत्रित होकर गढ्ढे में पलट गई.

दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी छात्र-छात्राओं और अध्यापकों को बाहर निकाल गया. इसके बाद सीएचसी फाजिलनगर भर्ती कराया गया. इस दुर्घटना में 11 बच्चों को हल्की-फुल्की चोट आई जबकि एक छात्रा का पैर टूट गया है. सीएचसी पर तैनात डॉक्टर ने बताया जैसे ही छात्रों के बस के दुर्घटना होने की सूचना मिली, अस्पताल में सभी डॉक्टरों को अलर्ट कर दिया गया था. घायलों के आते ही उनका उपचार शुरू हुआ. सिर्फ एक छात्रा के पैर में फैक्चर होने के कारण उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है. बाकी लोग खतरे से बाहर हैं. उन्हें यहीं से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.

बस हादसे की सूचना मिलते ही कुशीनगर डीएम विशाल भारद्वाज सीएचसी फाजिलनगर पहुंचे. जहां पर उन्होंने सभी घायलों से उनका हाल जाना. उनके उपचार व अन्य जरूरतों को पूरा करने के लिए दिशा निर्देशित किया. डीएम विशाल भारद्वाज ने बताया सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं. सिर्फ एक बच्ची के पैर में फैक्चर है.

यह भी पढ़ें : बागपत के इस गांव में लगातार हो रही मौतें, गलियों में सन्नाटा, स्वास्थ्य विभाग ने डेरा डाला - BAGHPAT NEWS

Last Updated : Dec 22, 2024, 6:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details